ETV Bharat / state

डॉक्टर की क्लिनिक से 1 करोड़ का माल पार, डायमंड लगी मूर्तियां, महंगा पेन और नगदी चोरी - theft in a clinic in Jodhpur - THEFT IN A CLINIC IN JODHPUR

जोधपुर के गीता भवन स्थित रोड पर सोनोग्राफी क्लिनिक में करीब 1 करोड़ का सामान और नकदी चोरी का मामला सामने आया है. क्लिनिक मालिक का दावा है कि इसमें महंगे एंटीक आइटम शामिल हैं.

Goods worth Rs 1 crore stolen from doctor's clinic
डॉक्टर की क्लिनिक से 1 करोड़ का माल पार (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 18, 2024, 9:07 PM IST

जोधपुरः शहर के गीता भवन स्थित रोड पर सोनोग्राफी क्लिनिक चलाने वाले एक डॉक्टर की क्लीनिक से महंगे विदेशी डायमंड जड़ी मूर्तियां और नगदी सहित करीब एक करोड़ का माल चोरी होने का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि डॉक्टर ने इस चोरी के सवा महीने के बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. प्रताप नगर सदर थाना अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि डॉक्टर ने अपने पूर्व ड्राइवर पर चोरी का शक जताया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि घटना के तुरंत बाद रिपोर्ट देते तो कार्रवाई और त्वरित होती.

पुलिस ने बताया कि गीता भवन रोड पर सोनोग्राफी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर सुनील मेहता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 10 जून की सुबह जब क्लिनिक पहुंचा, तो उसकी अलमारी में रखे 1 लाख 20 हजार रुपए और बहुत सा एंटीक सामान गायब था. जिसमें विदेश से खरीदे डायमंड और रूबी जड़ित मूर्तियां और पेंटिंग्स हैं. इसके अलावा एक 85 हजार का माउंट ब्लैंक पेन, ऐडमिरल मच घड़ी भी शामिल है. डॉक्टर ने पुलिस को अपने ड्राइवर सुरेंद्र जाट के सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं जिसमें वह क्लीनिक में आ-जा रहा है. डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि पहले एंटीक आइटम सेंटर में सजाए हुए थे. एक साल पहले बेटे की शादी के बाद उन्होंने एंटीक सामान को पैक कर अलमारी में रख दिया था.

पढ़ें: अमीर बनने की ख्वाहिश और मौज मस्ती की मंशा से करते थे चोरी, गिरफ्तारी के बाद शातिरों ने खोले राज - Motorcycle Thief Gang Exposed

सवा महीने तक चलता रहा प्रयास: 10 जून की इस घटना का पता चलने के बाद भी डॉक्टर ने अपने स्तर पर माल बरामद करने के प्रयास किए. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसको लेकर डॉक्टर और ड्राइवर के बीच बातचीत भी हुई, लेकिन लंबे समय तक डॉक्टर को झांसा मिलता रहा. तब जाकर पुलिस को रिपोर्ट दी है.

पढ़ें: दिनदहाड़े ATM मशीन से छेड़खानी करके नकदी चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार - Attempt to ATM Robbery

क्लिनिक से तीन लाख रुपए नगद, 100 ग्राम चांदी के सिक्के, चार पैन, दो घड़ियां, स्वारोवस्की क्रिस्टल जड़ित मोर-मलहार, स्वारोवस्की क्रिस्टल जड़ित ड्रेगन, स्वारोवस्की क्रिस्टल जड़ित हाथी, स्वारोवस्की क्रिस्टल जड़ित गणेश प्रतिमा, 18 ग्राम सोने की चैन, हीरे की अंगूठी, (11) भगवान बालाजी की रत्न और रूबी जड़ित मूर्ति चोरी हुई हैं. इनमें क्रिस्टल जड़ित ड्रैगन 25 लाख, क्रिस्टल जड़ित हाथी 12 लाख, क्रिस्टल जड़ित गणेश प्रतिमा 7.5 लाख, सोने की चैन 1.4 लाख, हीरे की अंगूठी की कीमत 12 लाख रुपए है. माउंट ब्लैक पेन 85 हजार व ऐडमिरल मच घड़ी की कीमत 90 हजार रुपए है.

जोधपुरः शहर के गीता भवन स्थित रोड पर सोनोग्राफी क्लिनिक चलाने वाले एक डॉक्टर की क्लीनिक से महंगे विदेशी डायमंड जड़ी मूर्तियां और नगदी सहित करीब एक करोड़ का माल चोरी होने का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि डॉक्टर ने इस चोरी के सवा महीने के बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. प्रताप नगर सदर थाना अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि डॉक्टर ने अपने पूर्व ड्राइवर पर चोरी का शक जताया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि घटना के तुरंत बाद रिपोर्ट देते तो कार्रवाई और त्वरित होती.

पुलिस ने बताया कि गीता भवन रोड पर सोनोग्राफी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर सुनील मेहता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 10 जून की सुबह जब क्लिनिक पहुंचा, तो उसकी अलमारी में रखे 1 लाख 20 हजार रुपए और बहुत सा एंटीक सामान गायब था. जिसमें विदेश से खरीदे डायमंड और रूबी जड़ित मूर्तियां और पेंटिंग्स हैं. इसके अलावा एक 85 हजार का माउंट ब्लैंक पेन, ऐडमिरल मच घड़ी भी शामिल है. डॉक्टर ने पुलिस को अपने ड्राइवर सुरेंद्र जाट के सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं जिसमें वह क्लीनिक में आ-जा रहा है. डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि पहले एंटीक आइटम सेंटर में सजाए हुए थे. एक साल पहले बेटे की शादी के बाद उन्होंने एंटीक सामान को पैक कर अलमारी में रख दिया था.

पढ़ें: अमीर बनने की ख्वाहिश और मौज मस्ती की मंशा से करते थे चोरी, गिरफ्तारी के बाद शातिरों ने खोले राज - Motorcycle Thief Gang Exposed

सवा महीने तक चलता रहा प्रयास: 10 जून की इस घटना का पता चलने के बाद भी डॉक्टर ने अपने स्तर पर माल बरामद करने के प्रयास किए. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसको लेकर डॉक्टर और ड्राइवर के बीच बातचीत भी हुई, लेकिन लंबे समय तक डॉक्टर को झांसा मिलता रहा. तब जाकर पुलिस को रिपोर्ट दी है.

पढ़ें: दिनदहाड़े ATM मशीन से छेड़खानी करके नकदी चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार - Attempt to ATM Robbery

क्लिनिक से तीन लाख रुपए नगद, 100 ग्राम चांदी के सिक्के, चार पैन, दो घड़ियां, स्वारोवस्की क्रिस्टल जड़ित मोर-मलहार, स्वारोवस्की क्रिस्टल जड़ित ड्रेगन, स्वारोवस्की क्रिस्टल जड़ित हाथी, स्वारोवस्की क्रिस्टल जड़ित गणेश प्रतिमा, 18 ग्राम सोने की चैन, हीरे की अंगूठी, (11) भगवान बालाजी की रत्न और रूबी जड़ित मूर्ति चोरी हुई हैं. इनमें क्रिस्टल जड़ित ड्रैगन 25 लाख, क्रिस्टल जड़ित हाथी 12 लाख, क्रिस्टल जड़ित गणेश प्रतिमा 7.5 लाख, सोने की चैन 1.4 लाख, हीरे की अंगूठी की कीमत 12 लाख रुपए है. माउंट ब्लैक पेन 85 हजार व ऐडमिरल मच घड़ी की कीमत 90 हजार रुपए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.