कोटा: शहर के छावनी इलाके में एक कॉस्मेटिक की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जल गया. नगर निगम की दमकलों ने आग पर 50 मिनट की मशक्कत के बाद काबू पाया. पर दुकान मालिक का परिवार रह रहा था. उसने दूसरी बिल्डिंग की छत पर जाकर अपनी जान बचाई. मीटर से स्पार्किंग के चलते आग लगी, जो धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल रही थी, लेकिन समय रहते दमकलों ने आग पर काबू कर लिया.
सहायक अग्निशमन अधिकारी अमजद खान ने बताया कि सब्जी मंडी फायर कंट्रोल रूम पर सुबह 9:40 बजे सूचना आई कि छावनी मार्केट में कॉस्मेटिक शॉप के मकान में आ लगी है. इस पर फायर टीम मौके पर पहुंची. यहां नीचे कॉस्मेटिक का शोरूम था, जबकि ऊपर मकान मालिक का परिवार रहता था.
पढ़ें: धौलपुर में पशुबाड़े में लगी भीषण आग, किसानों को भारी नुकसान
मकान मालिक इकबाल भाई ने बताया कि आग बिजली के मीटर में स्पार्किंग से लगी. उनका कहना था कि कुछ दिन पहले भी उन्होंने कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को मीटर खराब होने की शिकायत की थी. इससे लगातार स्पार्किंग हो रही थी, लेकिन मीटर बदला नहीं गया और आग लग गई है. आग देखते ही देखते भीषण हो गई और ऊपर की मंजिल में जाने लगी.
मकान मालिक ने बताया कि परिजनों को आग का पता घर में धुआं भरने के बाद पता चला. आग के चलते परिवार के लोग ऊपर से नीचे भी नहीं उतर सके. ऐसे में पास की बिल्डिंग की छत पर जाकर जान बचाई. इकबाल भाई का कहना था कि उनकी दुकान में रखी नगदी और कॉस्मेटिक का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. एएफओ खान ने बताया कि मौके पर चार दकमल भेजी गई थी. सुबह 10:30 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. बिल्डिंग के ऊपर घर में सिलेंडर सहित काफी सामान रखा था. सिलेंडरों को भी दमकल टीम ने बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.