बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जोनल स्टेशन बिलासपुर में रेलवे की ओर से नीलामी का आयोजन किया जा रहा है. यह खुली नीलामी होगी. इसमें रेलवे पार्सल ऑफिस में रखे सामानों की नीलामी की जाएगी. बताया जा रहा है कि जो सामान पार्सल ऑफिस पहुंचने के बाद इसके मालिक इसे छुड़ाने नहीं आते और मालिक उस सामान को लेने से इनकार कर देते हैं. तब एक नीयत तिथि तक इन सामानों को रेलवे की ओर से रखा जाता है. इन्ही सामानों और वस्तुओं की नीलामी होगी.
सामनों का रेलवे की ओर से दिया जाएगा बिल: एक तय तिथि तक सामान रखने के बाद बाद सभी कानूनी कार्रवाई कर इन सामानों की नीलामी कर दी जाती है.इसी के तहत यह नीलामी की जा रही है. इसमें भाग लेने वाले बोली के माध्यम से नीलामी में शामिल हो सकते हैं. पार्सल ऑफिस में रखे गए अपने पसंद के सामान ले सकते हैं. सामान लेने के बाद रेलवे इसका अपनी तरफ से बिल भी देगी, ताकि किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई के लिए इसका उपयोग किया जा सके.
सुबह 11 बजे से होगी नीलामी: दरअसल, बिलासपुर रेलवे प्रशासन 28 मई को पार्सल ऑफिस में रखे असंबद्ध और गैरसुपुर्द उपयोगी सामानों की खुली नीलामी करने जा रही है. इस नीलामी में पार्सल ऑफिस में समय-समय पर उन समानों की नीलामी की जाती है, जिसे उसके मालिक की ओर से छुड़ाया नहीं जाता है. इन सामानों की अगली खुली नीलामी 28 मई मंगलवार को ये निलामी सुबह 11 बजे से बिलासपुर स्टेशन के पार्सल ऑफिस में किया जा रहा है.
जानिए किन सामानों की होगी नीलामी: नीलामी किए जाने वाले सामानों में स्प्लिट एसी का इनर पोर्शन, साइकिल और पानी बॉटल शामिल हैं. इच्छुक कोई भी व्यक्ति इस खुली नीलामी में भाग ले सकता है. रेलवे प्रशासन ने इच्छुक व्यक्तियों से आग्रह किया है कि वे इस खुली नीलामी में भाग लेने के लिए निश्चित परिचय-पत्र (आईडी) के साथ मंगलवार को सुबह 9:30 बजे बिलासपुर स्टेशन के पार्सल ऑफिस में आए.