ETV Bharat / state

बिहार में बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी - BIHAR TRAIN ACCIDENT

बिहार में बड़ा रेल हादसा हुआ है. भागलपुर से जमालपुर की ओर जा रही मालगाड़ी खड़िया पिपरा हॉल्ट के पास दो हिस्सों में बंट गई.

goods train divided into two parts
दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2024, 4:14 PM IST

मुंगेर: भागलपुर-जमालपुर रेल खंड के बीच खड़िया-पिपरा हॉल्ट के पास जमालपुर की ओर जा रही मालगाड़ी दो भागों में बंट गयी, जिसके कारण कई घंटे अप और डाउन लाइन की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया.

दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी: वहीं कपलिंग टूट जाने के कारण मालगाड़ी की इंजन के साथ 10 डिब्बे आगे बढ़ गये और 20 डिब्बे पीछे रह गये. इसका कारण करीब एक घंटे के बाद मालगाड़ी के 10 डिब्बे कल्याणपुर स्टेशन लाए गए और शेष डिब्बे सुल्तानगंज स्टेशन लाये गये. वहीं खड़िया-पिपरा हॉल्ट के पास रेल टिकट मास्टर मोहम्मद अक़लिब ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर यह हादसा हुआ था.

goods train divided into two parts
जमालपुर की ओर जा रही मालगाड़ी दो भागों में बंटी (ETV Bharat)

"भागलपुर से जमालपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की डिब्बे दो भागो में बंट गये. कपलिंग टूटने के कारण ऐसा हादसा हुआ है."- मोहम्मद अक़लिब, रेल टिकट मास्टर

goods train divided into two parts
अप और डाउन लाइन की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित (ETV Bharat)

दो घंटे तक परिचालन बाधित: हालांकि इस बीच घटनास्थल पर खड़िया पिपरा हॉट के समीप संपर्क फाटक को भी 2 घंटे तक बंद रखा गया. इसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग काफी परेशान रहे. लगभग दो घंटे बाद जमालपुर की ओर से पहले दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी को चलाया गया. उसके बाद अन्य ट्रेनों को रवाना किया गया.

ड्राइवर-गार्ड की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा (ETV Bharat)

ड्राइवर-गार्ड की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा: जानकारी के अनुसार जब मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी तब वह काफी तेज रफ्तार में थी. हालांकि ड्राइवर और गार्ड की सूझ-बूझ के कारण मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. इस हादसे में दूसरी ट्रेनों और मौके पर मौजूद लोगों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें

रूह कंपा देती हैं वो यादें..! ट्रेन हादसे में 800 लोग मारे गए थे, आपको याद है 43 साल पहले बिहार का वो खौफनाक मंजर - Train Accident In Bihar

Buxar Train Accident: बक्सर ट्रेन हादसे के छठे दिन डाउन लाइन से नियमित रूप से परिचालन शुरू, लगाना पड़ा था मेगा ब्लॉक

मुंगेर: भागलपुर-जमालपुर रेल खंड के बीच खड़िया-पिपरा हॉल्ट के पास जमालपुर की ओर जा रही मालगाड़ी दो भागों में बंट गयी, जिसके कारण कई घंटे अप और डाउन लाइन की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया.

दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी: वहीं कपलिंग टूट जाने के कारण मालगाड़ी की इंजन के साथ 10 डिब्बे आगे बढ़ गये और 20 डिब्बे पीछे रह गये. इसका कारण करीब एक घंटे के बाद मालगाड़ी के 10 डिब्बे कल्याणपुर स्टेशन लाए गए और शेष डिब्बे सुल्तानगंज स्टेशन लाये गये. वहीं खड़िया-पिपरा हॉल्ट के पास रेल टिकट मास्टर मोहम्मद अक़लिब ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर यह हादसा हुआ था.

goods train divided into two parts
जमालपुर की ओर जा रही मालगाड़ी दो भागों में बंटी (ETV Bharat)

"भागलपुर से जमालपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की डिब्बे दो भागो में बंट गये. कपलिंग टूटने के कारण ऐसा हादसा हुआ है."- मोहम्मद अक़लिब, रेल टिकट मास्टर

goods train divided into two parts
अप और डाउन लाइन की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित (ETV Bharat)

दो घंटे तक परिचालन बाधित: हालांकि इस बीच घटनास्थल पर खड़िया पिपरा हॉट के समीप संपर्क फाटक को भी 2 घंटे तक बंद रखा गया. इसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग काफी परेशान रहे. लगभग दो घंटे बाद जमालपुर की ओर से पहले दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी को चलाया गया. उसके बाद अन्य ट्रेनों को रवाना किया गया.

ड्राइवर-गार्ड की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा (ETV Bharat)

ड्राइवर-गार्ड की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा: जानकारी के अनुसार जब मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी तब वह काफी तेज रफ्तार में थी. हालांकि ड्राइवर और गार्ड की सूझ-बूझ के कारण मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. इस हादसे में दूसरी ट्रेनों और मौके पर मौजूद लोगों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें

रूह कंपा देती हैं वो यादें..! ट्रेन हादसे में 800 लोग मारे गए थे, आपको याद है 43 साल पहले बिहार का वो खौफनाक मंजर - Train Accident In Bihar

Buxar Train Accident: बक्सर ट्रेन हादसे के छठे दिन डाउन लाइन से नियमित रूप से परिचालन शुरू, लगाना पड़ा था मेगा ब्लॉक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.