ETV Bharat / state

फरीदाबाद में हादसा, कोयला लेकर दिल्ली जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Goods train accident in Faridabad

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 7, 2024, 3:26 PM IST

Updated : Jun 7, 2024, 7:32 PM IST

Goods Train Accident in Faridabad: ओल्ड फरीदाबाद में शुक्रवार को आगरा-मथुरा की ओर से दिल्ली जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल मौके पर जांच अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Goods Train Accident in Faridabad
Goods Train Accident in Faridabad (ईटीवी भारत फरीदाबाद रिपोर्टर)
Goods Train Accident in Faridabad (ईटीवी भारत फरीदाबाद रिपोर्टर)

फरीदाबाद: हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. खबर है कि शुक्रवार को आगरा-मथुरा की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना सुबह पांच बजे के करीब की बताई जा रही है. इससे सवारी ट्रेनों के आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से क्यों उतरे, इसके कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. रेलवे की टीमें डिब्बों को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही हैं.

बड़ा हादसा होते-होते टला: मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही इसकी जानकारी ओल्ड रेलवे स्टेशन मास्टर और अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया और मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारी, जीआरपी के जवान पहुंच गए और आनन-फानन रेस्क्यू काम शुरू कर दिया गया. मौके पर कई बड़ी-बड़ी मशीनों को लाया गया. ताकि रेलवे ट्रैक को खाली किया जा सके. क्योंकि इसी ओल्ड रेलवे स्टेशन से कई एक्सप्रेस, राजधानी गाड़ियां गुजरती है. हालांकि दो डिब्बों को छोड़कर मालगाड़ी के बाकी डिब्बों को आगे खींच लिया गा. लेकिन दो डिब्बों की वजह से करीब चार रेलवे ट्रैक प्रभावित हो गया.

दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई: इस दौरान कोयाल बिखर गया. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेलवे विभाग के कर्मचारी रेलवे ट्रैक को खाली करने में लगे हुए हैं. लेकिन अभी तक ट्रैक को पूरी तरह से खोला नहीं गया है. हालांकि मौके पर रेल विभाग के अधिकारी अभी भी मौजूद है. लेकिन मीडिया के सामने किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दे रहे हैं. लेकिन अधिकारी सूत्रों की मानें तो इस हादसे को लेकर जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाता है. उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी सामने आ रही है.

पहले भी हो चुका है हादसा: बता दें कि इस रेलवे स्टेशन पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब हादसे की खबर सामने आई हो. इससे पहले भी एक मालगाड़ी पटरी को क्रॉस करते हुए रेलवे स्टेशन की दीवार को तोड़ते हुए स्टेशन प्रांगण में घुस गई थी. जिसके बाद भी जांच का आदेश दिया गया था. ऐसे में जिस तरह से आज की घटना सामने आई है. ऐसे में बड़ी लापरवाही मानी जा रही है. हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. लेकिन यह एक बड़ा हादसा माना जा रहा है. अगर उस समय रहते दूसरे ट्रैक पर कोई गाड़ी गुजर रही होती तो इस हादसे में किसी की जान भी जा सकती थी.

ये भी पढे़ं: जींद में सिलेंडर गैस रिसाव से भड़की आग, फ्रिज कंप्रेसर फटने से एक ही परिवार के तीन झुलसे, रोहतक पीजीआई रेफर - Fridge Compressor Blast In Jind

ये भी पढे़ं: श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में कैंटर चालक ने मारी टक्कर, हादसे में 17 साल के युवक की मौत, महिला गंभीर

Goods Train Accident in Faridabad (ईटीवी भारत फरीदाबाद रिपोर्टर)

फरीदाबाद: हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. खबर है कि शुक्रवार को आगरा-मथुरा की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना सुबह पांच बजे के करीब की बताई जा रही है. इससे सवारी ट्रेनों के आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से क्यों उतरे, इसके कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. रेलवे की टीमें डिब्बों को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही हैं.

बड़ा हादसा होते-होते टला: मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही इसकी जानकारी ओल्ड रेलवे स्टेशन मास्टर और अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया और मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारी, जीआरपी के जवान पहुंच गए और आनन-फानन रेस्क्यू काम शुरू कर दिया गया. मौके पर कई बड़ी-बड़ी मशीनों को लाया गया. ताकि रेलवे ट्रैक को खाली किया जा सके. क्योंकि इसी ओल्ड रेलवे स्टेशन से कई एक्सप्रेस, राजधानी गाड़ियां गुजरती है. हालांकि दो डिब्बों को छोड़कर मालगाड़ी के बाकी डिब्बों को आगे खींच लिया गा. लेकिन दो डिब्बों की वजह से करीब चार रेलवे ट्रैक प्रभावित हो गया.

दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई: इस दौरान कोयाल बिखर गया. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेलवे विभाग के कर्मचारी रेलवे ट्रैक को खाली करने में लगे हुए हैं. लेकिन अभी तक ट्रैक को पूरी तरह से खोला नहीं गया है. हालांकि मौके पर रेल विभाग के अधिकारी अभी भी मौजूद है. लेकिन मीडिया के सामने किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दे रहे हैं. लेकिन अधिकारी सूत्रों की मानें तो इस हादसे को लेकर जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाता है. उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी सामने आ रही है.

पहले भी हो चुका है हादसा: बता दें कि इस रेलवे स्टेशन पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब हादसे की खबर सामने आई हो. इससे पहले भी एक मालगाड़ी पटरी को क्रॉस करते हुए रेलवे स्टेशन की दीवार को तोड़ते हुए स्टेशन प्रांगण में घुस गई थी. जिसके बाद भी जांच का आदेश दिया गया था. ऐसे में जिस तरह से आज की घटना सामने आई है. ऐसे में बड़ी लापरवाही मानी जा रही है. हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. लेकिन यह एक बड़ा हादसा माना जा रहा है. अगर उस समय रहते दूसरे ट्रैक पर कोई गाड़ी गुजर रही होती तो इस हादसे में किसी की जान भी जा सकती थी.

ये भी पढे़ं: जींद में सिलेंडर गैस रिसाव से भड़की आग, फ्रिज कंप्रेसर फटने से एक ही परिवार के तीन झुलसे, रोहतक पीजीआई रेफर - Fridge Compressor Blast In Jind

ये भी पढे़ं: श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में कैंटर चालक ने मारी टक्कर, हादसे में 17 साल के युवक की मौत, महिला गंभीर

Last Updated : Jun 7, 2024, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.