रायपुर: महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर आ रही है. इस बार सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश की माताओं और बहनों को तीजा की खुशियां देने जा रहे हैं. तीजा पर्व पर महतारी वंदन योजना की अगली किस्त आ रही है. तीजा पर माताओं बहनों को यह सौगात देने की पूरी तैयारी सरकार ने कर ली है. सीएम प्रदेश के करीब 70 लाख माताओं और बहनों को यह राशि जारी करेंगे.
तीजा पर्व पर माताओं बहनों को बड़ा उपहार: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने तीजा पर्व पर माताओं और बहनों के लिए उनकी मुश्किल को आसान करने का काम किया है. दो सितंबर को सीएम निवास में आयोजित होने वाले तीजा पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर सीएम यह सौगात देंगे. सीएम महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की समस्त हितग्राही महिलाओं को इस योजना की अगली किश्त जारी करेंगे
मुख्यमंत्री कार्यालय से किया गया पोस्ट : छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से पोस्ट कर महतारी वंदन योजना के नए किस्त देने को लेकर पुष्टि की गई है. सीएमओ छत्तीसगढ़ से किए गए पोस्ट में सीएम विष्णुदेव साय ने लिखा है कि, "माता-बहनों को फिर से खुशियों का नोटिफिकेशन मिलेगा. आगामी 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख से ज्यादा महतारी बहनों को उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करूंगा. यह राशि हमारी माता-बहनों के तीजा त्यौहार की खुशी को दोगुना करेगी. प्रदेश की मातृशक्ति बहुत ही खुशहाली के साथ त्यौहार मनाएंगी. आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं"
माता-बहनों को फिर मिलेगा खुशियों का नोटिफिकेशन...
आगामी 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले " तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार" के मौके पर 70 लाख से ज्यादा महतारी-बहनों को उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करूंगा।
यह राशि हमारी माता-बहनों के तीजा…<="" p>— vishnu deo sai (@vishnudsai) August 31, 2024
महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त होगी जारी: सीएम दो सितंबर को महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त जारी करेंगे. इसके तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख माताओं बहनों को यह उपहार मिलेगा. महतारी वंदन योजना के तहत राशि सीधे योजान की हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर होगा. सीएम विष्णुदेव साय खुद यह पैसा उनके अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे. सभी माताओं बहनों के खाते में एक एक हजार रुपये ट्रांसफर होंगे.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी माताओं बहनों को बधाई: डिप्टी सीएम अरुण साव ने माताओं बहनों को तीजा का उपहार दिए जाने को लेकर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि" तीजा के तिहार म महतारी वंदन के उपहार' छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तीज पर्व के उपहार स्वरुप छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना की 7 वीं किश्त होगी जारी. मोदी जी की गारंटी के तहत 2 सितम्बर 2024 महतारी वंदन योजना की राशि हितग्राहियों के खातों में की जाएगी हस्तांतरित"
'तीजा के तिहार म महतारी वंदन के उपहार'
— Arun Sao (@ArunSao3) August 31, 2024
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तीज पर्व के उपहार स्वरुप छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना की 7 वीं किश्त होगी जारी।
मोदी जी की गारंटी के तहत 2 सितम्बर 2024 महतारी वंदन योजना की राशि हितग्राहियों के खातों में की जाएगी हस्तांतरित। pic.twitter.com/6vIei4yJSh
इससे पहले अविवाहित दिव्यांग महिलाओं ने भी उन्हें महतारी वंदन योजना में शामिल करने की मांग की थी. उनका कहना था कि दिव्यांग होने की वजह से उनकी शादी नहीं हो पा रही है. ऐसे में उन्हें भी इस योजना में शामिल करने की ओर सरकार को सोचना चाहिए.