रायपुर: छत्तीसगढ़ में रोजगार के मोर्चे पर बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सरकारी विभाग में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. शिक्षक सीधी भर्ती 2023 में व्याख्याता के पद के लिए काउंसलिंग की डेट घोषित हो गई है. छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग ने इसकी जानकारी दी है.
कब से शुरू हो रही काउंसलिंग: छत्तीसगढ़ शिक्षक सीधी भर्ती 2023 अभियान के तहत चौथी काउंसलिंग कराई जा रही है. इसकी डेट की घोषणा में इस बात का जिक्र है. यह काउंसलिंग 16 फरवरी दोपहर 12 बजे से 19 फरवरी शाम 5 बजे तक होगी. इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. जो युवक युवती इस भर्ती ड्राइव में सफल रूप से चयनित हुए हैं. उन्हें काउंसलिंग के लिए अपने सभी कागजात के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए eduportal.cg.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.
काउंसलिंग का रिजल्ट कहां मिलेगा : छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पदों में व्याख्याता पद भी होता है. इसलिए व्याख्याता पोस्ट पर वैकेंसी की गई है. करीब 104 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन कटऑफ लिस्ट के बाद किया गया है. अब काउंसलिंग के लिए सभी 104 आवेदकों की जानकारी eduportal.cg.nic.in पर देखी जा सकती है. इसके अलावा काउंसलिंग के बाद भी रिजल्ट की घोषणा इसी वेबसाइट पर की जाएगी.
कहां होगा डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन: काउंसलिंग के बाद डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन नवा रायपुर में किया जाएगा. साय सरकार के आने के बाद से भर्तियों का दौर शुरू हो गया है. इससे पहले साय कैबिनेट ने पुलिस विभाग में भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों की उम्र सीमा में छूट का ऐलान किया था. जिसका स्वागत प्रदेश के युवा वर्ग ने किया.