ETV Bharat / state

हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर, 15 अगस्त से पहले खरीफ फसल-2023 की मुआवजा राशि होगी जारी- जेपी दलाल - Kharif crop compensation amount - KHARIF CROP COMPENSATION AMOUNT

Compensation amount for Kharif crop-2023: हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल के अनुसार 15 अगस्त से पहले खरीफ फसल-2023 की मुआवजा राशि जारी की जाएगी. प्रभावित किसानों के खाते में तुरंत प्रभाव से फसल मुआवजा की राशि डाली जाएगी.

लोगों की समस्या सुनते वित्त मंत्री
लोगों की समस्या सुनते वित्त मंत्री (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 3, 2024, 12:44 PM IST

भिवानी: प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति या अधिकारी को गरीब पात्र लोगों के हितों पर डाका नही डालने दिया जाएगा. वित्त मंत्री शुक्रवार को जिला के कस्बा सिवानी की कृष्ण प्रणामी धर्मशाला में हरियाणा उदय के तहत जिला स्तरीय आउटरीच कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे.

जल्द मिलेगी फसल मुआवजे की राशि: वित्त मंत्री जेपी दलाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि "15 अगस्त से पहले खरीफ फसल-2023 की मुआवजा के लिए करीब 150 करोड रुपए की राशि जारी की जाएगी. प्रभावित किसानों के खाते में तुरंत प्रभाव से फसल मुआवजा की राशि डाली जाएगी. किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के साथ में खड़ी है".

भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई: वित्त मंत्री ने कहा कि अंत्योदय परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने और ऋण संबधी वित्तीय सहायता प्रदान करने की एवज में भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी बैंक अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा. वित्त मंत्री हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे. समस्याएं सुनने के दौरान जब गांव झुप्पा निवासी एक व्यक्ति ने वित्त मंत्री को बताया कि "उन्होंने भेड़ बकरी पालन के लिए गांव के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में एक साल पहले आवेदन किया था. सरकार की गरीब हितैषी योजना अनुसार उनका 98 हजार का लोन पास हुआ था, इस पर 90 प्रतिशत सब्सिडी है. उन्होंने 15 बकरी और एक बकरा भी खरीद लिया है, लेकिन अब बैंक मैनेजर उनको लोन की राशि डालने में बार-बार चक्कर लगवा रहे हैं और आना कानी कर रहे हैं". इस पर वित्त मंत्री ने बैंक मैनेजर के बारे में पूछा तो वह कार्यक्रम में गैरहाजिर मिले. वित्त मंत्री ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए उसी समय बैंक शाखा से मैनेजर को मौके पर ही तलब किया. बैंक के उच्च अधिकारियों से बात की और कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में लोग गर्मी और उमस से परेशान, मानसून भी नहीं दे पा रहा राहत! जानें क्यों फेल हो रही मौसम विभाग की भविष्यवाणी

भिवानी: प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति या अधिकारी को गरीब पात्र लोगों के हितों पर डाका नही डालने दिया जाएगा. वित्त मंत्री शुक्रवार को जिला के कस्बा सिवानी की कृष्ण प्रणामी धर्मशाला में हरियाणा उदय के तहत जिला स्तरीय आउटरीच कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे.

जल्द मिलेगी फसल मुआवजे की राशि: वित्त मंत्री जेपी दलाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि "15 अगस्त से पहले खरीफ फसल-2023 की मुआवजा के लिए करीब 150 करोड रुपए की राशि जारी की जाएगी. प्रभावित किसानों के खाते में तुरंत प्रभाव से फसल मुआवजा की राशि डाली जाएगी. किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के साथ में खड़ी है".

भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई: वित्त मंत्री ने कहा कि अंत्योदय परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने और ऋण संबधी वित्तीय सहायता प्रदान करने की एवज में भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी बैंक अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा. वित्त मंत्री हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे. समस्याएं सुनने के दौरान जब गांव झुप्पा निवासी एक व्यक्ति ने वित्त मंत्री को बताया कि "उन्होंने भेड़ बकरी पालन के लिए गांव के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में एक साल पहले आवेदन किया था. सरकार की गरीब हितैषी योजना अनुसार उनका 98 हजार का लोन पास हुआ था, इस पर 90 प्रतिशत सब्सिडी है. उन्होंने 15 बकरी और एक बकरा भी खरीद लिया है, लेकिन अब बैंक मैनेजर उनको लोन की राशि डालने में बार-बार चक्कर लगवा रहे हैं और आना कानी कर रहे हैं". इस पर वित्त मंत्री ने बैंक मैनेजर के बारे में पूछा तो वह कार्यक्रम में गैरहाजिर मिले. वित्त मंत्री ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए उसी समय बैंक शाखा से मैनेजर को मौके पर ही तलब किया. बैंक के उच्च अधिकारियों से बात की और कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में लोग गर्मी और उमस से परेशान, मानसून भी नहीं दे पा रहा राहत! जानें क्यों फेल हो रही मौसम विभाग की भविष्यवाणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.