रायपुर: छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिवों को साय सरकार आने वाले समय में बड़ी सौगात दे सकती है. पंचायत सचिव दिवस के अवसर पर प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. रायपुर में हुए इस आयोजन में सीएम साय ने बड़ी घोषणा की है. पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के लिए समिति का गठन किया गया है. इस बात का ऐलान सीएम विष्णुदेव साय ने किया है.
पंचायत सचिवों को सौगात मिलने की उम्मीद: छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के लिए कमेटी के गठन से पंचायत सचिवों को कई उम्मीदें जगी है. पंचायत सचिवों को नौकरी के स्थाई होने की उम्मीद जगी है. इससे पंचायत सचिवों में खुशी है. सीएम साय ने रायपुर में इस बात का ऐलान किया है. यह समिति 30 दिनों के अंदर अपना प्रतिवेदन सरकार को पेश करेगी.
समिति में कौन कौन हैं शामिल: पंचायत सचिवों के शासकीयकरण को लेकर जो समिति बनाई गई है. उसमें छत्तीसगढ़ शासन के सचिव शामिल है. इसके अलावा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के राजेश सिंह राणा को समिति का अध्यक्ष चुना गया है. पंचायत संचालनालय प्रियंका ऋषि महोबिया को सदस्य चुनाव गया है. विकास आयुक्त मोहम्मद यूनूस खान को सदस्य बनाया गया है.
छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में निकाय चुनाव होने हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक सीट पर विधानसभा के उप चुनाव भी होने है. इन चुनावों को लेकर बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. ऐसे में बीजेपी अभी से चुनाव की पिच को और मजबूत करने में जुट गई है. यही वजह है कि उसने पंचायत सचिवों को लेकर यह फैसला किया है.