ETV Bharat / state

जनकपुर में गोंगपा का हल्लाबोल, दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की मांग - JANAKPUR GANG RAPE CASE

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनकपुर में दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रदर्शन किया है.

Janakpur Gang Rape Case
जनकपुर सामूहिक दुष्कर्म केस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 6, 2024, 3:31 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिले के जनकपुर में बीते माह एक नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला गरमाया हुआ है. आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) ने मोर्चा खेल दिया है. गोंगपा की भरतपुर इकाई ने धरना, रैली और प्रदर्शन आयोजित कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार भरतपुर को ज्ञापन सौंपा है.

घटना पर तीखी प्रतिक्रिया, न्याय की मांग : गोंगपा के नेताओं का कहना है कि यह क्षेत्र संविधान की 5वीं अनुसूची के तहत अनुसूचित क्षेत्र में आता है. यहां ग्रामसभा का प्रशासनिक नियंत्रण होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी तीन शिक्षकों ने सुनियोजित तरीके से आदिवासी छात्रा को वनकर्मी के घर ले जाकर दुष्कर्म किया. इस अमानवीय घटना पर पार्टी ने कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग रखी है.

दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की मांग (ETV Bharat)

आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई कर उनके मकानों पर बुलडोजर चलाया जाए. साथ ही पीड़िता और उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. हम फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर जल्द न्याय दिलाने की अपील कर रहे हैं : श्याम सिंह मरकाम, महासचिव, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

धरने में उमड़ी भारी भीड़ : गोंगपा के धरना प्रदर्शन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग रखी. उनका कहना है कि आदिवासी समाज को न्याय दिलाना जरूरी है.

सख्त कानून लागू करने की जरूरत : गोगपा पार्टी ने यह भी कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में ऐसे अपराध रोकने के लिए सख्त कानून लागू करने की जरूरत है. गोंगपा ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

पत्नी को डंडे से पीटकर मार डाला, लाश को पत्थर बांधकर नदी में फेंका, आखिरकार पकड़ा गया
धमतरी में छात्र ने शिक्षकों पर किया चाकू से हमला, एक की हालत गंभीर
महिला जनप्रतिनिधि का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिले के जनकपुर में बीते माह एक नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला गरमाया हुआ है. आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) ने मोर्चा खेल दिया है. गोंगपा की भरतपुर इकाई ने धरना, रैली और प्रदर्शन आयोजित कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार भरतपुर को ज्ञापन सौंपा है.

घटना पर तीखी प्रतिक्रिया, न्याय की मांग : गोंगपा के नेताओं का कहना है कि यह क्षेत्र संविधान की 5वीं अनुसूची के तहत अनुसूचित क्षेत्र में आता है. यहां ग्रामसभा का प्रशासनिक नियंत्रण होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी तीन शिक्षकों ने सुनियोजित तरीके से आदिवासी छात्रा को वनकर्मी के घर ले जाकर दुष्कर्म किया. इस अमानवीय घटना पर पार्टी ने कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग रखी है.

दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की मांग (ETV Bharat)

आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई कर उनके मकानों पर बुलडोजर चलाया जाए. साथ ही पीड़िता और उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. हम फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर जल्द न्याय दिलाने की अपील कर रहे हैं : श्याम सिंह मरकाम, महासचिव, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

धरने में उमड़ी भारी भीड़ : गोंगपा के धरना प्रदर्शन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग रखी. उनका कहना है कि आदिवासी समाज को न्याय दिलाना जरूरी है.

सख्त कानून लागू करने की जरूरत : गोगपा पार्टी ने यह भी कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में ऐसे अपराध रोकने के लिए सख्त कानून लागू करने की जरूरत है. गोंगपा ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

पत्नी को डंडे से पीटकर मार डाला, लाश को पत्थर बांधकर नदी में फेंका, आखिरकार पकड़ा गया
धमतरी में छात्र ने शिक्षकों पर किया चाकू से हमला, एक की हालत गंभीर
महिला जनप्रतिनिधि का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.