ETV Bharat / state

गोंडा दुर्गा पूजा; विसर्जन यात्रा पर पथराव, नाराज लोगों ने सड़क पर धरना देकर किया हंगामा

पुलिस एक आरोपी हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी, भारी पुलिस की मौजूदगी में किया गया मूर्तियों का विसर्जन.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Etv Bharat
विसर्जन यात्रा पर पथराव के बाद हंगाम कर रहे लोगों को शांत कराते पुलिस कर्मी. (Photo Credit; ETV Bharat)

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में दुर्गा मूर्ति विसर्जन में उस वक्त हंगामा हो गया जब यात्रा स्टेशन रोड होकर खैरा भवानी मंदिर की ओर जा रही थीं. दुर्गा मूर्तियों का काफिला जैसे ही घोसियाना के पास पहुंचा वहां कुछ अराजकतत्वों ने भीड़ पर पत्थर फेंक दिए, जिससे 3 लोग घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि गैर हिंदू समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों ने भीड़ पर पत्थर फेंका और भाग निकले. देवी भक्तों पर पत्थर फेंके जाने के बाद हंगामा शुरू हो गया और जमकर नारीबाजी होने लगी. बड़गांव चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन चौराहे तक देवी भक्तों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग जमीन पर बैठकर कार्रवाई की मांग करने लगे. हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए और अधिकारियों से अराजकतत्वों पर कार्रवाई की मांग करने लगे.

सूचना मिलने पर मौके पर एसपी, एडीएम को नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम एएसपी सीओ और कई थानों की फोर्स पहुंच गई. काफी मान मनौव्वल के बाद देवी भक्त माने और दुर्गा मूर्तियों को विसर्जन के लिए रवाना किया गया. एसपी के आश्वासन के बाद श्रद्धालु विसर्जन करने के लिए तैयार हुए और धीरे-धीरे मूर्तियों का काफिला खैरा भवानी मंदिर के बगल तालाब की ओर बढ़ने लगा.

पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने बताया कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था. उसी समय सूचना मिली कि कुछ लोगों ने पत्थर फेंके हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर नाराज लोगों को शांत कराया और मूर्ति विसर्जन के लिए रवाना किया. देर रात तक विसर्जन होता रहा और मौके पर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी और भारी संख्या में फोर्स तैनात रही.

ये भी पढ़ेंः गोंडा दुर्गा पूजा में बवाल; समारोह की शुरुआत पर आतिशबाजी को लेकर पथराव, कई घायल

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में दुर्गा मूर्ति विसर्जन में उस वक्त हंगामा हो गया जब यात्रा स्टेशन रोड होकर खैरा भवानी मंदिर की ओर जा रही थीं. दुर्गा मूर्तियों का काफिला जैसे ही घोसियाना के पास पहुंचा वहां कुछ अराजकतत्वों ने भीड़ पर पत्थर फेंक दिए, जिससे 3 लोग घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि गैर हिंदू समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों ने भीड़ पर पत्थर फेंका और भाग निकले. देवी भक्तों पर पत्थर फेंके जाने के बाद हंगामा शुरू हो गया और जमकर नारीबाजी होने लगी. बड़गांव चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन चौराहे तक देवी भक्तों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग जमीन पर बैठकर कार्रवाई की मांग करने लगे. हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए और अधिकारियों से अराजकतत्वों पर कार्रवाई की मांग करने लगे.

सूचना मिलने पर मौके पर एसपी, एडीएम को नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम एएसपी सीओ और कई थानों की फोर्स पहुंच गई. काफी मान मनौव्वल के बाद देवी भक्त माने और दुर्गा मूर्तियों को विसर्जन के लिए रवाना किया गया. एसपी के आश्वासन के बाद श्रद्धालु विसर्जन करने के लिए तैयार हुए और धीरे-धीरे मूर्तियों का काफिला खैरा भवानी मंदिर के बगल तालाब की ओर बढ़ने लगा.

पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने बताया कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था. उसी समय सूचना मिली कि कुछ लोगों ने पत्थर फेंके हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर नाराज लोगों को शांत कराया और मूर्ति विसर्जन के लिए रवाना किया. देर रात तक विसर्जन होता रहा और मौके पर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी और भारी संख्या में फोर्स तैनात रही.

ये भी पढ़ेंः गोंडा दुर्गा पूजा में बवाल; समारोह की शुरुआत पर आतिशबाजी को लेकर पथराव, कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.