ETV Bharat / state

ट्रॉली बैग के हैंडल में छिपाया था 1 करोड़ का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया - लखनऊ 1 करोड़ सोना बरामद

रविवार को दुबई से आये दो अलग-अलग यात्रियों के पास से 1 करोड़ रुपये से अधिक का सोना लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा पकड़ा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 10:24 PM IST

लखनऊ : रविवार को दुबई से आये दो अलग-अलग यात्रियों के पास से 1 करोड़ रुपये से अधिक का सोना लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा पकड़ा गया है. पकड़े गए सोने के बारे में यात्रियों से पूछताछ करने पर यात्री कोई कागजात नहीं दिखा सके, इसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोने को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया है. पकड़े गए तस्कर से पूछताछ जारी है.

विवार को दुबई से आए यात्रियों की जांच के दौरान एक यात्री की गतिविधि संदिग्ध लगने पर उनकी सघनता से छानबीन की गई. जांच के दौरान कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी. यात्री के पास से कस्टम विभाग ने 1.74 किलोग्राम सोना बरामद किया, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.02 करोड रुपये है. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक यात्री सोने को ट्राली बैग के हैण्डल तथा फिटनेस के सामान के रूप में छिपा कर लाए थे. जब्त सोने के बारे में कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की तो यात्री संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. सोने को कस्ट विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया है. यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट पर सोना तस्कर लगातार भिन्न-भिन्न तरीकों से सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं. कई बार पकड़े जाने के बावजूद सोने की तस्करी लखनऊ एयरपोर्ट पर लगातार जारी है. अभी कुछ दिन पहले तस्कर अपने पेट में सोने को छिपाकर लाए थे, जिसे कस्टम विभाग नहीं पकड़ पाया था. बाहर निकलने पर पुलिस टीम ने तस्करों को धर दबोचा था. जिस पर कस्टम विभाग पर सवालिया निशान लगे थे. फरवरी माह की 24 तारीख को 27.26 लाख का सोना 16 व 17 फरवरी को 1.12 करोड का सोना कस्टम विभाग ने पकडा है. लगातार एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के बावजूद सोना तस्कर सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं.

लखनऊ : रविवार को दुबई से आये दो अलग-अलग यात्रियों के पास से 1 करोड़ रुपये से अधिक का सोना लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा पकड़ा गया है. पकड़े गए सोने के बारे में यात्रियों से पूछताछ करने पर यात्री कोई कागजात नहीं दिखा सके, इसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोने को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया है. पकड़े गए तस्कर से पूछताछ जारी है.

विवार को दुबई से आए यात्रियों की जांच के दौरान एक यात्री की गतिविधि संदिग्ध लगने पर उनकी सघनता से छानबीन की गई. जांच के दौरान कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी. यात्री के पास से कस्टम विभाग ने 1.74 किलोग्राम सोना बरामद किया, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.02 करोड रुपये है. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक यात्री सोने को ट्राली बैग के हैण्डल तथा फिटनेस के सामान के रूप में छिपा कर लाए थे. जब्त सोने के बारे में कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की तो यात्री संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. सोने को कस्ट विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया है. यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट पर सोना तस्कर लगातार भिन्न-भिन्न तरीकों से सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं. कई बार पकड़े जाने के बावजूद सोने की तस्करी लखनऊ एयरपोर्ट पर लगातार जारी है. अभी कुछ दिन पहले तस्कर अपने पेट में सोने को छिपाकर लाए थे, जिसे कस्टम विभाग नहीं पकड़ पाया था. बाहर निकलने पर पुलिस टीम ने तस्करों को धर दबोचा था. जिस पर कस्टम विभाग पर सवालिया निशान लगे थे. फरवरी माह की 24 तारीख को 27.26 लाख का सोना 16 व 17 फरवरी को 1.12 करोड का सोना कस्टम विभाग ने पकडा है. लगातार एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के बावजूद सोना तस्कर सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट की यात्री बस से 98 लाख रुपये का सोना बरामद, किसी ने नहीं किया दावा

यह भी पढ़ें : लखनऊ पर लग रहा गोल्ड स्मगलर हब बनने का ठप्पा, एयरपोर्ट पर कहां से आ रहा इतना सोना, पढ़िए डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.