रायपुर : राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में सोने और चांदी के दाम आसमान छूने लगे हैं. धनतेरस के और दीवाली में सोने चांदी के दाम में और उछाल देखने को मिलेगा. एक साल की बात करें तो सोने में प्रति 10 ग्राम 17850 रुपए की वृद्धि हुई है. प्रति किलोग्राम चांदी में 2,22,00 रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
सोने चांदी के दाम पर युद्ध का असर : हरख मालू का मानना है कि सोने चांदी के दाम बढ़ने के पीछे मुख्य वजह अमेरिकी फेडरल बैंक और यूरोपियन सेंट्रल बैंक के ब्याज दर को घटाना है. इस वजह से सुरक्षित निवेश के हिसाब से स्टॉकिस्ट और निवेशक सोने चांदी में अपना पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही युद्ध के असर को भी दाम बढ़ने की वजह बताया जा रहा है.
सोने और चांदी के दाम बढ़ने पीछे मुख्य वजह अमेरिकी फेडरल बैंक और यूरोपियन सेंट्रल बैंक के द्वारा ब्याज दर को घटा दी गई है. जिसकी वजह से सोने और चांदी के दाम आसमान छूने लगे. इसके साथ ही पूर्व मध्य क्षेत्र में हो रहे युद्ध का असर भी सोने और चांदी के दाम पर पड़ा है. : हरख मालू, पूर्व अध्यक्ष, सराफा एसोसिएशन रायपुर
एक साल में इतना बढ़ा सोने चांदी का दाम : सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया, 16 अक्टूबर 2023 को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 61200 रुपए थी, जो आज बढ़कर 79050 रुपये पर पहुंच गई. वहीं 16 अक्टूबर 2023 को प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 72300 रुपये रुपए से बढ़कर 94500 रुपये पर पहुंच गई है.
अक्टूबर माह में अब तक सोने चांदी के दाम में हुई बढ़ोत्तरी :
- 1 अक्टूबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 78250 था. चांदी प्रति किलोग्राम 93100 था.
- 2 अक्टूबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 78800 रुपए था. चांदी प्रति किलोग्राम 93000 रुपए था
- 3 अक्टूबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 78100 रुपए था. चांदी प्रति किलोग्राम 94000 रुपये था.
- 4 अक्टूबर को प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 78500 रुपये था. प्रति किलोग्राम चांदी के दाम 95100 रुपये था.
- 7 अक्टूबर को प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 78100 रुपये था. चांदी प्रति किलोग्राम 94200 रुपये था.
- 8 अक्टूबर को प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 77450 रुपये था. प्रति किलोग्राम चांदी 91150 रुपये था.
- 9 अक्टूबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 77300 रुपये था. चांदी प्रति किलोग्राम 90500 रुपये था.
- 10 अक्टूबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 77500 था. चांदी प्रति किलोग्राम 91750 रुपये था.
- 11 अक्टूबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 78250 रुपये था. प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 93500 रुपये था.
- 14 अक्टूबर को प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 78350 रुपये था. चांदी प्रति किलोग्राम 92800 रुपये था.
- 15 अक्टूबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 78350 रुपये था. चांदी प्रति किलोग्राम 93500 रुपये था.
- 16 अक्टूबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 79050 रुपये है चांदी प्रति किलोग्राम 94500 रुपये है.