ETV Bharat / state

सोना कितना सोणा है!, 99 रुपए तोला सोना 75 साल में 700 फीसदी बढ़ा - Gold price increased

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 25, 2024, 5:49 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 7:54 PM IST

साल-दर-साल सोने का दाम बढ़ता जा रहा है. हालांकि इससे ग्राहकी पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा है. आइए जानते हैं पिछले75 सालों में कितना बढ़ा सोने का भाव.

Gold price
आसमान पर सोने के दाम
आसमान पर सोने के दाम

रायपुर: इन दिनों सोने-चांदी के दाम आसमान छूने लगे हैं. बावजूद इसके ग्राहकी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. इस समय शादी-ब्याह का सीजन भी चल रहा है. लोग शादियों में अपनी बहू और बेटियों को देने के लिए सोने और चांदी की खरीदी करते हैं. इसके साथ ही सोने की खरीदी सुरक्षित निवेश के हिसाब से भी की जाती है, जिसके कारण सोने के दाम दिन-ब-दिन आसमान छूने लगे हैं. आज से 75 साल पहले सोना प्रति तोला 99 रुपए था, लेकिन वर्तमान समय में यही सोना प्रति 10 ग्राम 75 हजार रुपये के पार चला गया है. 75 सालों में सोने के दाम में 700 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.

70 सालों में कितना बढ़ा सोने का दाम: इस बारे में ईटीवी भारत ने रायपुर सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, "साल 1951 में एक तोला सोने की कीमत मात्र 98 रुपए थी. साल 1952 में एक तोला सोना 76 रुपए था. साल 1953 में एक तोला सोना 73 रुपए था. पुराने समय में एक तोला सोना यानी 11.664 ग्राम यानि कि 11 ग्राम 664 मिलीग्राम होता था. वर्तमान समय में लोग एक तोला यानी 10 ग्राम को मानते हैं. साल 2021 में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 48720 रुपये हो गए. वहीं साल 2022 में 53600 रुपये, साल 2023 में 65600 रुपये और साल 2024 में सोना प्रति 10 ग्राम बढ़कर 75600 रुपये पर पहुंच गया है. कुल मिलाकर सोने के दाम 700 फीसद तक बढ़ गया है."

साल-दर-साल बढ़ रही सोने की कीमत: समय के साथ-साथ सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोना एक सुरक्षित निवेश है, जिसके कारण लोग सोने की खरीदी करते हैं. विश्व में कहीं पर भी सोने को बेचकर पैसा ले सकते हैं. सुरक्षित निवेश के हिसाब से लोग सोने की खरीदी पर ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं. सोने-चांदी के भाव बढ़ने के बाद भी ग्राहकी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. लोग अपने बजट के अनुसार सोने और चांदी की खरीदी कर रहे हैं.

GOLD PRICE INCREASED
99 रुपए तोला सोना 75 साल में 700 फीसदी बढ़ा

पिछले 75 सालों में सोना का कितना बढ़ा भाव:

  1. साल 1950 में 99 रुपए तोला
  2. साल 1951 में 98 रुपए तोला
  3. साल 1952 में 76 रुपए तोला
  4. साल 1953 में 73 रुपए तोला
  5. साल 1954 में 77 रुपए तोला
  6. साल 1955 में 79 रुपए तोला
  7. साल 1956 में 90 रुपए तोला
  8. साल 1957 में 90 रुपए तोला
  9. साल 1958 में 95 रुपए तोला
  10. साल 1959 में 102 रुपए तोला
  11. साल 1960 में 111 रुपए तोला
  12. साल 1961 में 119 रुपए तोला
  13. साल 1965 में 119 रुपए तोला
  14. साल 1963 में 97 रुपए तोला
  15. साल 1964 में 63 रुपए तोला
  16. साल 1965 में 72 रुपए तोला
  17. साल 1966 में 84 रुपए तोला
  18. साल 1967 में 102 रुपए तोला
  19. साल 1968 में 162 रुपए तोला
  20. साल 1969 में 176 रुपए तोला
  21. साल 1970 में 184 रुपए तोला
  22. साल 1971 में 193 रुपए तोला
  23. साल 1972 में 202 रुपए तोला
  24. साल 1973 में 278 रुपए तोला
  25. साल 1974 में 506 रुपए तोला
  26. साल 1975 में 540 रुपए तोला
  27. साल 1976 में 432 रुपए तोला
  28. साल 1977 में 486 रुपए तोला
  29. साल 1978 में 685 रुपए तोला
  30. साल 1979 में 937 रुपए तोला
  31. साल 1980 में 1330 रुपए तोला
  32. साल 1981 में 1800 रुपए तोला
  33. साल 1982 में 1645 रुपए तोला
  34. साल 1983 में 1800 रुपए तोला
  35. साल 1984 में 1970 रुपए तोला
  36. साल 1985 में 2130 रुपए तोला
  37. साल 1986 में 2140 रुपए तोला
  38. साल 1987 में 2570 रुपए तोला
  39. साल 1988 में 3130 रुपए तोला
  40. साल 1989 में 3140 रुपए तोला
  41. साल 1990 में 3200 रुपए तोला
  42. साल 1991 में 3466 रुपए तोला
  43. साल 1992 में 4334 रुपए तोला
  44. साल 1993 में 4140 रुपए तोला
  45. साल 1994 में 4598 रुपए तोला
  46. साल 1995 में 4680 रुपए तोला
  47. साल 1996 में 5160 रुपए तोला
  48. साल 1997 में 4725 रुपए तोला
  49. साल 1998 में 4045 रुपए तोला
  50. साल 1999 में 4234 रुपए तोला
  51. साल 2000 में 4400 रुपए तोला
  52. साल 2001 में 4300 रुपए तोला
  53. साल 2002 में 4990 रुपए तोला
  54. साल 2003 में 5600 रुपए तोला
  55. साल 2004 में 5850 रुपए तोला
  56. साल 2005 में 7000 रुपए तोला
  57. साल 2006 में 8000 रुपए तोला
  58. साल 2007 में 10800 रुपए तोला
  59. साल 2008 में 12500 रुपए तोला
  60. साल 2009 में 14500 रुपए तोला
  61. साल 2010 में 18500 रुपए तोला
  62. साल 2011 में 26400 रुपए तोला
  63. साल 2012 में 31050 रुपए तोला
  64. साल 2013 में 29600 रुपए तोला
  65. साल 2014 में 28006 रुपए तोला
  66. साल 2015 में 26343 रुपए तोला
  67. साल 2016 में 28623 रुपए तोला
  68. साल 2017 में 29667 रुपए तोला
  69. साल 2018 में 31438 रुपए तोला
  70. साल 2019 में 35220 रुपए तोला
  71. साल 2020 में 48651 रुपए तोला
  72. साल 2021 में 48720 रुपए तोला
  73. साल 2022 में 53600 रुपए तोला
  74. साल 2023 में 62600 रुपए तोला
  75. साल 2024 में 75600 रुपए तोला
सोना चांदी के दाम में उछाल, शादी सीजन में बढ़ी आभूषणों की डिमांड - Gold Price
1964 में 64 रुपये से शुरू हुई सोने की कहानी, जानें आज इतनी कीमती क्यों है ये पीली धातु - Gold Rates In India
73 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी में भी उछाल, जानिए आज क्या है गोल्ड-सिल्वर रेट - Gold Price In India

आसमान पर सोने के दाम

रायपुर: इन दिनों सोने-चांदी के दाम आसमान छूने लगे हैं. बावजूद इसके ग्राहकी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. इस समय शादी-ब्याह का सीजन भी चल रहा है. लोग शादियों में अपनी बहू और बेटियों को देने के लिए सोने और चांदी की खरीदी करते हैं. इसके साथ ही सोने की खरीदी सुरक्षित निवेश के हिसाब से भी की जाती है, जिसके कारण सोने के दाम दिन-ब-दिन आसमान छूने लगे हैं. आज से 75 साल पहले सोना प्रति तोला 99 रुपए था, लेकिन वर्तमान समय में यही सोना प्रति 10 ग्राम 75 हजार रुपये के पार चला गया है. 75 सालों में सोने के दाम में 700 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.

70 सालों में कितना बढ़ा सोने का दाम: इस बारे में ईटीवी भारत ने रायपुर सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, "साल 1951 में एक तोला सोने की कीमत मात्र 98 रुपए थी. साल 1952 में एक तोला सोना 76 रुपए था. साल 1953 में एक तोला सोना 73 रुपए था. पुराने समय में एक तोला सोना यानी 11.664 ग्राम यानि कि 11 ग्राम 664 मिलीग्राम होता था. वर्तमान समय में लोग एक तोला यानी 10 ग्राम को मानते हैं. साल 2021 में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 48720 रुपये हो गए. वहीं साल 2022 में 53600 रुपये, साल 2023 में 65600 रुपये और साल 2024 में सोना प्रति 10 ग्राम बढ़कर 75600 रुपये पर पहुंच गया है. कुल मिलाकर सोने के दाम 700 फीसद तक बढ़ गया है."

साल-दर-साल बढ़ रही सोने की कीमत: समय के साथ-साथ सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोना एक सुरक्षित निवेश है, जिसके कारण लोग सोने की खरीदी करते हैं. विश्व में कहीं पर भी सोने को बेचकर पैसा ले सकते हैं. सुरक्षित निवेश के हिसाब से लोग सोने की खरीदी पर ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं. सोने-चांदी के भाव बढ़ने के बाद भी ग्राहकी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. लोग अपने बजट के अनुसार सोने और चांदी की खरीदी कर रहे हैं.

GOLD PRICE INCREASED
99 रुपए तोला सोना 75 साल में 700 फीसदी बढ़ा

पिछले 75 सालों में सोना का कितना बढ़ा भाव:

  1. साल 1950 में 99 रुपए तोला
  2. साल 1951 में 98 रुपए तोला
  3. साल 1952 में 76 रुपए तोला
  4. साल 1953 में 73 रुपए तोला
  5. साल 1954 में 77 रुपए तोला
  6. साल 1955 में 79 रुपए तोला
  7. साल 1956 में 90 रुपए तोला
  8. साल 1957 में 90 रुपए तोला
  9. साल 1958 में 95 रुपए तोला
  10. साल 1959 में 102 रुपए तोला
  11. साल 1960 में 111 रुपए तोला
  12. साल 1961 में 119 रुपए तोला
  13. साल 1965 में 119 रुपए तोला
  14. साल 1963 में 97 रुपए तोला
  15. साल 1964 में 63 रुपए तोला
  16. साल 1965 में 72 रुपए तोला
  17. साल 1966 में 84 रुपए तोला
  18. साल 1967 में 102 रुपए तोला
  19. साल 1968 में 162 रुपए तोला
  20. साल 1969 में 176 रुपए तोला
  21. साल 1970 में 184 रुपए तोला
  22. साल 1971 में 193 रुपए तोला
  23. साल 1972 में 202 रुपए तोला
  24. साल 1973 में 278 रुपए तोला
  25. साल 1974 में 506 रुपए तोला
  26. साल 1975 में 540 रुपए तोला
  27. साल 1976 में 432 रुपए तोला
  28. साल 1977 में 486 रुपए तोला
  29. साल 1978 में 685 रुपए तोला
  30. साल 1979 में 937 रुपए तोला
  31. साल 1980 में 1330 रुपए तोला
  32. साल 1981 में 1800 रुपए तोला
  33. साल 1982 में 1645 रुपए तोला
  34. साल 1983 में 1800 रुपए तोला
  35. साल 1984 में 1970 रुपए तोला
  36. साल 1985 में 2130 रुपए तोला
  37. साल 1986 में 2140 रुपए तोला
  38. साल 1987 में 2570 रुपए तोला
  39. साल 1988 में 3130 रुपए तोला
  40. साल 1989 में 3140 रुपए तोला
  41. साल 1990 में 3200 रुपए तोला
  42. साल 1991 में 3466 रुपए तोला
  43. साल 1992 में 4334 रुपए तोला
  44. साल 1993 में 4140 रुपए तोला
  45. साल 1994 में 4598 रुपए तोला
  46. साल 1995 में 4680 रुपए तोला
  47. साल 1996 में 5160 रुपए तोला
  48. साल 1997 में 4725 रुपए तोला
  49. साल 1998 में 4045 रुपए तोला
  50. साल 1999 में 4234 रुपए तोला
  51. साल 2000 में 4400 रुपए तोला
  52. साल 2001 में 4300 रुपए तोला
  53. साल 2002 में 4990 रुपए तोला
  54. साल 2003 में 5600 रुपए तोला
  55. साल 2004 में 5850 रुपए तोला
  56. साल 2005 में 7000 रुपए तोला
  57. साल 2006 में 8000 रुपए तोला
  58. साल 2007 में 10800 रुपए तोला
  59. साल 2008 में 12500 रुपए तोला
  60. साल 2009 में 14500 रुपए तोला
  61. साल 2010 में 18500 रुपए तोला
  62. साल 2011 में 26400 रुपए तोला
  63. साल 2012 में 31050 रुपए तोला
  64. साल 2013 में 29600 रुपए तोला
  65. साल 2014 में 28006 रुपए तोला
  66. साल 2015 में 26343 रुपए तोला
  67. साल 2016 में 28623 रुपए तोला
  68. साल 2017 में 29667 रुपए तोला
  69. साल 2018 में 31438 रुपए तोला
  70. साल 2019 में 35220 रुपए तोला
  71. साल 2020 में 48651 रुपए तोला
  72. साल 2021 में 48720 रुपए तोला
  73. साल 2022 में 53600 रुपए तोला
  74. साल 2023 में 62600 रुपए तोला
  75. साल 2024 में 75600 रुपए तोला
सोना चांदी के दाम में उछाल, शादी सीजन में बढ़ी आभूषणों की डिमांड - Gold Price
1964 में 64 रुपये से शुरू हुई सोने की कहानी, जानें आज इतनी कीमती क्यों है ये पीली धातु - Gold Rates In India
73 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी में भी उछाल, जानिए आज क्या है गोल्ड-सिल्वर रेट - Gold Price In India
Last Updated : Apr 25, 2024, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.