ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर 51 लाख सोना लूटकांड में जम्मू कश्मीर से पकड़ाया मुख्य अपराधी, भागने में दो गोली भी लगी - Gold Loot In Muzaffarpur - GOLD LOOT IN MUZAFFARPUR

Gold Loot In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में हुए 51 लाख रुपये के सोना लूटकांड मामले में पुलिस ने जम्मू कश्मीर से मुख्य अपराधी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा कि गिरफ्तार के दौरान अपराधी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई और उसे दो गोली लगी है.

Gold Loot In Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर 51 लाख सोना लूटकांड मामला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 12:59 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 1:07 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के रामदयालु नगर रोड स्थित आभूषण दुकान से 51 लाख का सोना लूटकांड मामले में फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे जम्मू कश्मीर से पकड़ा गया. पुलिस टीम उसे लेकर मुजफ्फरपुर लौट रही थी.

पुलिस वाहन से कूदकर भागने लगा: इस बीच वैशाली मुजफ्फरपुर बॉर्डर के फकुली ओपी के पास अपराधी पुलिस वाहन से कूदकर भागने लगा. इस दौरान पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ अपराधी को पुलिस की दो गोली लगी है. दोनो गोली पैर में लगी है. मुख्य आरोपी का नाम अनुपम झा है.

तीन राज्यों में चल रही थी तलाश: बताया जा रहा कि लूट का मास्टरमाइंड अनुपम झा था. वह सबसे पहले दुकान में घुसा था. पुलिस उसके पीछे लगी थी. पुलिस तीन राज्यों में उसकी तलाश में जुटी थी. पुलिस को सटीक सूचना थी की वह जम्मू कश्मीर में जाकर छिपा है. इसके बाद वहां के लोकल पुलिस के सहयोग से उसकी गिरफ्तारी हुई.

पुलिस बोलने से कर रही परहेज: वहीं, लाने के दौरान वह पुलिस की गाड़ी से कूदकर भागने लगा. साथ ही पुलिस पर हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, इसमें उसे दो गोली लगी है. फिलहाल, उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

सीसीटीवी के आधार पर जांच: बताते चले की तीन अपराधियों ने मिलकर आभूषण दुकान से 51 लाख के सोने के आभूषण की लूट को अंजाम दिया था. एक अपराधी सबसे पहले घुसा था. उसके बाद थूक फेंकने के बहाने दूसरे अपराधी को दुकान में बुलाया था. तीसरा अपराधी दुकान के बाहर अपाचे बाइक पर था. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी थी.

इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर सोना लूटकांड में शामिल थे 3 बड़े गैंग, IG ने फरार शातिरों की संपत्ति जब्ती करने का दिया आदेश - Loot In Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के रामदयालु नगर रोड स्थित आभूषण दुकान से 51 लाख का सोना लूटकांड मामले में फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे जम्मू कश्मीर से पकड़ा गया. पुलिस टीम उसे लेकर मुजफ्फरपुर लौट रही थी.

पुलिस वाहन से कूदकर भागने लगा: इस बीच वैशाली मुजफ्फरपुर बॉर्डर के फकुली ओपी के पास अपराधी पुलिस वाहन से कूदकर भागने लगा. इस दौरान पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ अपराधी को पुलिस की दो गोली लगी है. दोनो गोली पैर में लगी है. मुख्य आरोपी का नाम अनुपम झा है.

तीन राज्यों में चल रही थी तलाश: बताया जा रहा कि लूट का मास्टरमाइंड अनुपम झा था. वह सबसे पहले दुकान में घुसा था. पुलिस उसके पीछे लगी थी. पुलिस तीन राज्यों में उसकी तलाश में जुटी थी. पुलिस को सटीक सूचना थी की वह जम्मू कश्मीर में जाकर छिपा है. इसके बाद वहां के लोकल पुलिस के सहयोग से उसकी गिरफ्तारी हुई.

पुलिस बोलने से कर रही परहेज: वहीं, लाने के दौरान वह पुलिस की गाड़ी से कूदकर भागने लगा. साथ ही पुलिस पर हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, इसमें उसे दो गोली लगी है. फिलहाल, उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

सीसीटीवी के आधार पर जांच: बताते चले की तीन अपराधियों ने मिलकर आभूषण दुकान से 51 लाख के सोने के आभूषण की लूट को अंजाम दिया था. एक अपराधी सबसे पहले घुसा था. उसके बाद थूक फेंकने के बहाने दूसरे अपराधी को दुकान में बुलाया था. तीसरा अपराधी दुकान के बाहर अपाचे बाइक पर था. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी थी.

इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर सोना लूटकांड में शामिल थे 3 बड़े गैंग, IG ने फरार शातिरों की संपत्ति जब्ती करने का दिया आदेश - Loot In Muzaffarpur

Last Updated : Apr 19, 2024, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.