लखनऊ : राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तस्करी के आए दिन मामले सामने आ रहे हैं. अब एयरपोर्ट पर शनिवार को अबू धाबी तथा शारजाह से लाया गया लगभग 71 लाख का सोना और सिगरेट बरामद किया गया है. कस्टम विभाग पांच यात्रियों से इस बारे में पूछताछ कर रहा हैय
अबू धाबी तथा शारजाह से आई फ्लाइट के यात्रियों की कस्टम विभाग जांच पड़ताल कर रहा था, तभी उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी. दो यात्रियों के पास से उनके बैगेज में 1320 डिब्बा विदेशी सिगरेट मिली तथा तीन यात्रियों के पास से लगभग 600 ग्राम सोना बरामद किया गया. तीनों यात्रियों ने सोने को पेस्ट के रूप में डालकर अपने गुप्त अंगों में छुपा रखा था. कस्टमर विभाग की सतर्कता से सभी तस्कर पकड़े गए. पकड़े गए सोने तथा सिगरेट का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 71.3 लख रुपये है. पकड़े गए सभी यात्रियों से पूछताछ की जा रही है.
मार्च माह में पकड़ा गया 3 करोड़ 41 लाख रुपये का सोना
1 मार्च को लखनऊ एयरपोर्ट पर बस की सीट के नीचे 98.41 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया था. इस सोने के बारे में किसी ने कोई क्लेम नहीं किया था. वहीं 4 मार्च को लखनऊ एयरपोर्ट पर ट्रॉली बैग हैंडल में लाया गया 1.74 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 1.02 करोड़ थी. इसी तरह 5 मार्च को दुबई से आए यात्री के पास से 466 ग्राम सोना, 15 मार्च को दुबई से आए एक यात्री के पास 473 ग्राम सोना, 20 मार्च को 264 ग्राम सोना और 21 मार्च को अबू धाबी से आए यात्री के पास 22 लाख रुपये की सिगरेट बरामद की गई थी.
यह भी पढ़ें : ट्रॉली बैग के हैंडल में छिपाया था 1 करोड़ का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया