धनबाद: लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. खासकर अग्नि प्रभावित और भूधसान वाले इलाकों का हाल बुरा है. ताजा मामला झरिया धनबाद मुख्य मार्ग पर भगतडीह स्थित नागेश्वर मंदिर का है. जहां मंदिर के प्रांगण में तेज आवाज के साथ करीब सौ फीट का गौफ बन गया. गोफ बनने के साथ ही तेजी से गैस का रिसाव शुरू हो गया. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल है.
स्थानीय रिंकू शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में गणेश मेला का आयोजन किया गया था. आज विसर्जन का आयोजन था. विसर्जन के लिए डेकोरेटर द्वारा जेनरेटर और डीजे मंगाया गया था. गोफ बनने के बाद जेनरेटर और साउंड बॉक्स उसमें समा गया. घटना की सूचना पुलिस और स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन मौके पर पहुंचे. गोफ भरने को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन से बातचीत चल रही है.
सड़क से सटे ओबी पहाड़ को लेकर भी लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि यह हादसा गणेश पूजा समाप्त होने के बाद हुआ. अगर पूजा के दौरान ऐसी घटना होती तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. फिलहाल, लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.
यह भी पढ़ें: