ETV Bharat / state

धनबाद में मंदिर परिसर में जोरदार आवाज के साथ बना गोफ, जेनरेटर और साउंड बॉक्स जमीन में समाया - Land slide in Temple

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2024, 10:42 PM IST

Land slide in Dhanbad. धनबाद में मंदिर परिसर में जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया. जेनरेटर और साउंड बॉक्स गोफ में ही समा गया. मूर्ति विसर्जन की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ.

Land slide in Dhanbad
जोरदार आवाज के साथ बना गोफ (ईटीवी भारत)

धनबाद: लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. खासकर अग्नि प्रभावित और भूधसान वाले इलाकों का हाल बुरा है. ताजा मामला झरिया धनबाद मुख्य मार्ग पर भगतडीह स्थित नागेश्वर मंदिर का है. जहां मंदिर के प्रांगण में तेज आवाज के साथ करीब सौ फीट का गौफ बन गया. गोफ बनने के साथ ही तेजी से गैस का रिसाव शुरू हो गया. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल है.

मंदिर परिसर में जोरदार आवाज के साथ बना गोफ (ईटीवी भारत)

स्थानीय रिंकू शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में गणेश मेला का आयोजन किया गया था. आज विसर्जन का आयोजन था. विसर्जन के लिए डेकोरेटर द्वारा जेनरेटर और डीजे मंगाया गया था. गोफ बनने के बाद जेनरेटर और साउंड बॉक्स उसमें समा गया. घटना की सूचना पुलिस और स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन मौके पर पहुंचे. गोफ भरने को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन से बातचीत चल रही है.

सड़क से सटे ओबी पहाड़ को लेकर भी लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि यह हादसा गणेश पूजा समाप्त होने के बाद हुआ. अगर पूजा के दौरान ऐसी घटना होती तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. फिलहाल, लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.

धनबाद: लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. खासकर अग्नि प्रभावित और भूधसान वाले इलाकों का हाल बुरा है. ताजा मामला झरिया धनबाद मुख्य मार्ग पर भगतडीह स्थित नागेश्वर मंदिर का है. जहां मंदिर के प्रांगण में तेज आवाज के साथ करीब सौ फीट का गौफ बन गया. गोफ बनने के साथ ही तेजी से गैस का रिसाव शुरू हो गया. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल है.

मंदिर परिसर में जोरदार आवाज के साथ बना गोफ (ईटीवी भारत)

स्थानीय रिंकू शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में गणेश मेला का आयोजन किया गया था. आज विसर्जन का आयोजन था. विसर्जन के लिए डेकोरेटर द्वारा जेनरेटर और डीजे मंगाया गया था. गोफ बनने के बाद जेनरेटर और साउंड बॉक्स उसमें समा गया. घटना की सूचना पुलिस और स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन मौके पर पहुंचे. गोफ भरने को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन से बातचीत चल रही है.

सड़क से सटे ओबी पहाड़ को लेकर भी लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि यह हादसा गणेश पूजा समाप्त होने के बाद हुआ. अगर पूजा के दौरान ऐसी घटना होती तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. फिलहाल, लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह : सीसीएल के बनियाडीह लंकास्टर अस्पताल परिसर में बना गोफ, दहशत में कर्मी - Landslide in Giridih

धनबाद में तेज आवाज के साथ बना गोफ, करंट दौड़ रहा बिजली का पोल जमीन में समाया, बड़ा हादसा टला - Landslide in Dhanbad

गोफ और गैस से खौफजदा लोग! कहा- बीसीसीएल हमें सुरक्षित कहीं और बसाए नहीं तो कर लेंगे आत्मदाह - Landslide in Dhanbad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.