गोड्डा: पुलिस ने ललमटिया में हुए झामुमो कार्यकर्ता जोहान किस्कू हत्यकांड का खुलासा कर लिया है. इस हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार, कारतूस, बम बनाने के सामान के साथ-साथ डेटॉनेटर भी बरामद किया है.
बता दें कि ठीक चुनाव से पहले हुए इस हत्याकांड को कई लोग राजनितिक हत्या मान रहे थे, लेकिन पुलिसिया अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि इसके पीछे की वजह आपसी रंजिश और घरेलू संपत्ति विवाद था. घटना में शामिल तीन अपराधी बिपिन किस्कू उम्र 29 वर्ष, बिटुआ हेमब्रम उम्र 25 वर्ष, मुजीबूल अंसारी उम्र 26वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, 5 देसी कट्टा, 32 गोली, 2 मैगजीन और बम बनाने की सामग्री बरामद की गयी है. घटना 5 नवंबर 2024 की है. गोड्डा जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र के डकेता चौक पर दिनदहाड़े उसी गांव के निवासी जोहान किस्कू को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया था, मगर वहां ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी. जोहान किस्कू की मौत होने पर परिजनो द्वारा काफी हंगामा किया गया था. मृतक राजनितिक रसूख वाले परिवार से ताल्लुकात रखता था.
घटना में शामिल कुछ अन्य लोगों की तलाश अब भी जारी है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों में दो का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. घटना के संबंध में एसपी ने इसे भूमि विवाद का मामला बताया और जांच में शामिल सभी सदस्यों को विभाग द्वारा सम्मानित करने की सिफारिश भी की है.
यह भी पढ़ें:
दोबारा शादी कब कर सकता हूं ? शख्स ने गूगल पर किया सर्च, पत्नी की हत्या के आरोप में हुआ गिरफ्तार
स्कूल में शिक्षक की मौत मामला: पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में लिया, हत्या का संदेह