गोड्डाः भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा है कि आज चाहे अमेरिका हो या ब्रिटेन या फिर रूस सभी देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सलाह लेते हैं. रूस-यूक्रेन की लड़ाई के दौरान भारतीय झंडे की हैसियत दिखी थी. गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने कहा कि पूरी दुनिया का बड़ा से बड़ा देश नरेंद्र मोदी से सलाह लेता है.
राहुल गांधी और उनका परिवार निशिकांत से डरता है!
इस दौरान उन्होंने बयान दिया कि राहुल गांधी और उनका परिवार अगर किसी से डरता है तो वो निशिकांत दुबे से डरता है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि देश में 543 लोकसभा सीटों में से एक सीट गोड्डा में प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आ रही हैं.
मैनें उठाया था कालाधन और भ्रष्टाचार का मुद्दाः निशिकांत
निशिकांत दुबे ने कहा कि मेरे द्वारा मामला उठाए जाने के बाद ही कालाधन पर एसआईटी गठित हुई और भ्रष्टाचारियों के यहां ईडी रेड हो रही है और वे अंदर जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उनके भाषण के बाद ही टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता गई थी.
मेरे घर का गेट हमेशा जनता के लिए खुला रहता है
उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के कुछ लोग उन्हें अहंकारी कहते हैं तो कोई बैकवर्ड-फॉरवर्ड की बात करता है. वहीं कोई कहता है कि फोन नहीं रिसीव नहीं करता है. जबकि मैं हमेशा लोगों के लिए तैयार रहता हूं.उन्होंने कहा कि देवघर स्थित उनके आवास का गेट हमेशा लोगों के लिए खुला रहता है. कोई गार्ड किसी को नहीं रोकता, बल्कि उलटे उनके प्रतिद्वंदी का गेट उन्होंने देखा कि उसमें छोटा दरवाजा भी आधा ही खुला रहता है.
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में हुआ सर्वाधिक विकासः निशिकांत
निशिकांत दुबे ने दावा करते हुए कहा कि देशभर के सभी लोकसभा में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का सर्वाधिक विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर कोई उनका मुकाबला नहीं कर सकता है. गोड्डा स्थित बीजेपी के कार्यलय में कार्यकताओं को संबोधित करते हुए निशिकांत दुबे ने यह बात कही. इस मौके पर राजीव मेहता, प्रीतम गाड़िया समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-