छिन्दवाड़ा : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में गोवा जैसा मजा, सुनकर चौंक गए होंगे? पर ये सच है. आने वाले दिनों में आप गोवा की तरह ही छिंदवाड़ा में वॉटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर का मजा ले सकेंगे. पहली बार छिंदवाड़ा में इस तरह का आयोजन होने जा रहा है. शुक्रवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने माचागोरा डैम के बैकवॉटर में होने वाले वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर फेस्ट की तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार भी उनके साथ थे.
कैंपिंग, पार्किंग और फूड स्टॉल्स की भी व्यवस्था
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने वॉटर स्पोर्ट्स के लिए चिन्हित स्पॉट का बोटिंग कर जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने माचागौरा डैम के पास पार्किंग, कैंपिंग और स्थानीय लोगों के स्टॉल लगाने के लिए जगह और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. गौरतलब है कि जिले में पर्यटन विकास के लिए अनेक प्रयास किए जा रहें हैं. इसे लेकर छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह काफी सक्रिय हैं.
माचागोरा एडवेंचर फेस्ट में ये एक्टिविटी होंगी
जिला प्रशासन के मुताबिक, '' एडवेंचर फेस्टिवल में कमांडो नेट, जुम्बा, रॉक क्लाइम्बिंग, जेटी राइड, ग्राउंड जोरबिंग, रिवर्स बंजी 45 फीट, हॉट एयरबेलून, पैरासेलिंग, पैरामोटर, बुल राइड, बॉल शूटिंग, एयर गन शूटिंग आदि एडवेंचर स्पोर्ट्स इस दौरान आयोजित किए जाते हैं. इसके अलावा कब्बडी, रस्साकशी, वालीबॉल, तीरंदाजी और अन्य स्थानीय खेलों को भी एडवेंचर फेस्ट में शामिल किया जाता है. जल्द ही दिसंबर में इसकी तारीखों का घोषणा की जाएगी''
पर्यटन को बढ़ावा देने पर फोकस
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह व सीईओ अग्रिम कुमार ने माचागोरा के बोट क्लब का निरीक्षण करते हुए यहां आने वाले पर्यटकों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना और सुझाव भी दिए. बोट क्लब के फुटफॉल को बढ़ाने के लिए इसका प्रचार करने व सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने, कैफिटेरिया व पार्किंग व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए गए. कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के मुताबिक जिले में पर्यटन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने पर फोकस किया जा रहा है. गौरतलब है कि पर्यटन को लेकर आयोजित बैठक में बताया गया कि पेंच नेशनल पार्क के जमतरा गेट के पास नदी पर पुल बनाने का काम भी जारी है.