ETV Bharat / state

सावन में साक्षात शिव बुलाते हैं अपने हटकेश्वरनाथ धाम, बन जाते हैं सात जन्मों के बिगड़े काम - Raipur Hatkeshwarnath Dham

प्राचीन हटकेश्ननाथ धाम की अपनी महिमा है. पवित्र खारुन नदी के तट पर विराजे भोलेनाथ के मंदिर में जो भी अभिषेक करता है. भगवान शिव उसकी हर मनोकामना कि सिद्धि करते हैं. मान्यता है कि सावन में भोलेनाथ खुद भक्तों की पुकार सुनते हैं.

Glory of Raipur Hatkeshwarnath Dham
बन जाते हैं सात जन्मों के बिगड़े काम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 20, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 5:09 PM IST

रायपुर: सावन सोमवार की शुरुआत होने जा रही है. रायपुर के हटकेश्वनराथ धाम में सावन पर भक्तों का मेला यहां लगता है. भोलेनाथ महिमा यहां इतनी निराली है कि यहां जो भी आता है अपनी मुराद पूरी कर वापस लौटता है. मंदिर को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं. लोगों का मानना है कि सावन में अगर भक्त यहां आकर अगर भोलेनाथ का अभिषेक भर कर लेता है तो उसका जीवन कष्टों से पार पा जाता है.

सावन में साक्षात शिव बुलाते हैं (ETV Bharat)

इस सावन चलिए हटकेश्वरनाथ धाम: सावन के शुभ महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. सावन के महीने का समापन 19 अगस्त को होगा. 2024 के सावन में सबसे खास बात यह है कि सावन की शुरुआत सोमवार से होगी और सावन महीने का समापन भी सोमवार को होगा. ऐसे में हटकेश्वरनाथ धाम में सावन महीने को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है.

"इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से हो रहा है. सोमवार के दिन ही इस सावन का समापन होगा. सावन पर श्रद्धालु और भक्तों को पूर्व दिशा की और से मंदिर में एंट्री रहेगी. मंदिर के दक्षिण द्वार से भक्तों की एग्जिट होगी. शनिवार रविवार और सोमवार के दिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से अर्घा के माध्यम से श्रद्धालु दूध दही फुल और पूजन सामग्री अर्पित करेंगे जो सीधे गर्भगृह में शिवलिंग तक पहुंचेगा. गर्भगृह छोटा होने के कारण हर भक्तों को अंदर ले जाने में परेशानी होती है. ऐसे में सभी तरह के पूजन सामग्री अर्घा के माध्यम से दी जाएगी." - पंडित सुरेश गिरी गोस्वामी, पुजारी, हटकेश्वरनाथ धाम


hatkeshwarnath dham
महादेव बनाते हैं बिगड़े काम (ETV Bharat)

दुकादारों को रहता है भक्तों का इंतजार: खारुन नदी के तट पर बसे हटकेश्वरनाथ धाम का यह मंदिर काफी प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है. इस मंदिर के आसपास 40 दुकान स्थाई तौर पर लगती हैं. पुन्नी मेला, महाशिवरात्रि और सावन के महीने में दूसरे जिले के दुकानदार भी अपनी दुकान यहां सजाते हैं. दुकानदारों का कहना है वो हर साल सावन के त्योहार का इंतजार करते हैं.

हटकेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर लगी भक्तों की भीड़, भगवान भोलेनाथ की निकाली जाएगी बारात
रायपुर का हटकेश्वरनाथ धाम, राजा ब्रह्मदेव ने पुत्र प्राप्ति के बाद कराया था मंदिर का निर्माण
छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक पुन्नी मेला, खारुन तट पर 14वीं शताब्दी से जुट रहे श्रद्धालु,जानिए पौराणिक मान्यता ?

रायपुर: सावन सोमवार की शुरुआत होने जा रही है. रायपुर के हटकेश्वनराथ धाम में सावन पर भक्तों का मेला यहां लगता है. भोलेनाथ महिमा यहां इतनी निराली है कि यहां जो भी आता है अपनी मुराद पूरी कर वापस लौटता है. मंदिर को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं. लोगों का मानना है कि सावन में अगर भक्त यहां आकर अगर भोलेनाथ का अभिषेक भर कर लेता है तो उसका जीवन कष्टों से पार पा जाता है.

सावन में साक्षात शिव बुलाते हैं (ETV Bharat)

इस सावन चलिए हटकेश्वरनाथ धाम: सावन के शुभ महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. सावन के महीने का समापन 19 अगस्त को होगा. 2024 के सावन में सबसे खास बात यह है कि सावन की शुरुआत सोमवार से होगी और सावन महीने का समापन भी सोमवार को होगा. ऐसे में हटकेश्वरनाथ धाम में सावन महीने को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है.

"इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से हो रहा है. सोमवार के दिन ही इस सावन का समापन होगा. सावन पर श्रद्धालु और भक्तों को पूर्व दिशा की और से मंदिर में एंट्री रहेगी. मंदिर के दक्षिण द्वार से भक्तों की एग्जिट होगी. शनिवार रविवार और सोमवार के दिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से अर्घा के माध्यम से श्रद्धालु दूध दही फुल और पूजन सामग्री अर्पित करेंगे जो सीधे गर्भगृह में शिवलिंग तक पहुंचेगा. गर्भगृह छोटा होने के कारण हर भक्तों को अंदर ले जाने में परेशानी होती है. ऐसे में सभी तरह के पूजन सामग्री अर्घा के माध्यम से दी जाएगी." - पंडित सुरेश गिरी गोस्वामी, पुजारी, हटकेश्वरनाथ धाम


hatkeshwarnath dham
महादेव बनाते हैं बिगड़े काम (ETV Bharat)

दुकादारों को रहता है भक्तों का इंतजार: खारुन नदी के तट पर बसे हटकेश्वरनाथ धाम का यह मंदिर काफी प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है. इस मंदिर के आसपास 40 दुकान स्थाई तौर पर लगती हैं. पुन्नी मेला, महाशिवरात्रि और सावन के महीने में दूसरे जिले के दुकानदार भी अपनी दुकान यहां सजाते हैं. दुकानदारों का कहना है वो हर साल सावन के त्योहार का इंतजार करते हैं.

हटकेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर लगी भक्तों की भीड़, भगवान भोलेनाथ की निकाली जाएगी बारात
रायपुर का हटकेश्वरनाथ धाम, राजा ब्रह्मदेव ने पुत्र प्राप्ति के बाद कराया था मंदिर का निर्माण
छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक पुन्नी मेला, खारुन तट पर 14वीं शताब्दी से जुट रहे श्रद्धालु,जानिए पौराणिक मान्यता ?
Last Updated : Jul 20, 2024, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.