ETV Bharat / state

ग्रांउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों की सीएम ने की समीक्षा, बोले- 10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव जमीन पर उतरेंगे - Investment Proposal in UP

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 से 21 फरवरी को प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 की तैयारियों को लेकर सक्रिय हैं. सीएम का दावा है कि इस दौरान 10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव जमीन पर उतरेंगे. Global Investors Summit

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 5:00 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बैठक कर आगामी 19 से 21 फरवरी को प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 की तैयारियों की समीक्षा की. विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विकास प्राधिकरणों के सीईओ के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने विभागवार और जनपदवार निवेश प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए जीबीसी-4.0 के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में 10 से 12 फरवरी 2023 को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सफल आयोजन हुआ. इस आयोजन में 10 कन्ट्री पार्टनर, 40 देशों के 1000 से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों, पार्टनर कंट्री के 04 मंत्रीगण, 17 केंद्रीय मंत्रीगणों, राजदूतों/उच्चायुक्तों और 25 हजार से अधिक डेलीगेट्स सहित राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों तथा अन्य गणमान्य महानुभावों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया. यह आयोजन हमारी 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं, युवाओं की अपेक्षाओं को पूरा करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को $1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होने वाला है.

सीएम योगी ने कहा कि 16 देशों के 21 नगरों और देश के 10 शहरों में रोड शो सहित प्रदेश के सभी 75 जनपदों में निवेशक सम्मेलन के उपरांत तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 39.52 लाख करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. इससे 1.10 करोड़ नौकरी/रोजगार के अवसर सृजित होंगे. अब उत्तर प्रदेश इन निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

आगामी 19 से 21 फरवरी तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होने जा रहा है. पहले दिन 19 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा एक साथ 10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों के जमीनी क्रियान्वयन की शुरुआत होगी. इस अवसर पर उद्योग जगत के अनेक प्रतिष्ठित समूह, सीईओ, निवेशकों आदि की गरिमामयी उपस्थिति होगी. देश के ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश का यह समारोह प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश के औद्योगिक विकास को गति देने का माध्यम होगा. ऐसे में समारोह की गरिमा और महत्ता के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबन्ध कर लिए जाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 में इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के बाद जब पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित हुई थी, ₹60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों का क्रियान्वयन प्रारंभ हुआ था. आज छह साल बाद जीबीसी@4.0 में एक साथ ₹10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों के ग्राउंड ब्रेकिंग की तैयारी है. जीबीसी@4.0 में ₹500 करोड़ से अधिक की 262 परियोजनाएं सम्मिलित हैं, जबकि ₹100-500 करोड़ तक 889 औद्योगिक परियोजनाएं जमीन पर उतरेंगी. आयोजन में 3500 से अधिक इन्वेस्टर्स उपस्थित होंगे. समारोह में अनेक केंद्रीय मंत्रीगणों, विभिन्न राजदूतों, जनप्रतिनिधिगणों की सहभागिता भी होनी है. अति विशिष्ट जनों के सुरक्षा व सत्कार प्रोटोकाल का पूर्णतः अनुपालन किया जाना चाहिए. औद्योगिक जगत के शीर्षस्थ जनों, उद्यमियों, निवेशकों आदि गणमान्य जनों की आवासीय व्यवस्था, भोजन, आवागमन, पार्किंग आदि के समुचित प्रबंध किए जाने के निर्देश सीएम ने कहा.

सीएम ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पूर्व सेवानिवृत्त आईएएस/आईपीएस/आईएफ़एस अधिकारियों, कुलपतिगणों के सहयोग से विभिन्न विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में युवाओं के साथ इन्वेस्टर्स समिट की उपयोगिता, महत्ता, प्रभाव के बारे में संवाद का अभिनव प्रयास किया गया था. इससे अच्छा संदेश गया, जागरूकता बढ़ी. जीआईएस से हमारे युवाओं का जुड़ाव बढ़ा. इस बार जीबीसी के पूर्व 16-17 फरवरी के बीच ऐसे प्रयास करने चाहिए. जीबीसी@4.0 के दृष्टिगत पूरी राजधानी को सजाया जाए. स्वच्छता का परिवेश हो, स्पाइरल लाइट लगाएं, टैक्सी स्टैण्ड/होर्डिंग आदि व्यवस्थित रखें. शहीद पथ पर सीसीटीवी फंक्शनल रहें. पूरे वीवीआईपी रूट का सीसीटीवी कवरेज हो. अराजकतत्वों पर कड़ी निगरानी की जाए.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- निवेश निजी क्षेत्र से हो या सरकारी, रोजगार और अर्थव्यवस्था को मिलती है ताकत

यह भी पढ़ें : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से 1.10 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार: सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बैठक कर आगामी 19 से 21 फरवरी को प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 की तैयारियों की समीक्षा की. विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विकास प्राधिकरणों के सीईओ के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने विभागवार और जनपदवार निवेश प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए जीबीसी-4.0 के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में 10 से 12 फरवरी 2023 को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सफल आयोजन हुआ. इस आयोजन में 10 कन्ट्री पार्टनर, 40 देशों के 1000 से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों, पार्टनर कंट्री के 04 मंत्रीगण, 17 केंद्रीय मंत्रीगणों, राजदूतों/उच्चायुक्तों और 25 हजार से अधिक डेलीगेट्स सहित राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों तथा अन्य गणमान्य महानुभावों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया. यह आयोजन हमारी 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं, युवाओं की अपेक्षाओं को पूरा करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को $1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होने वाला है.

सीएम योगी ने कहा कि 16 देशों के 21 नगरों और देश के 10 शहरों में रोड शो सहित प्रदेश के सभी 75 जनपदों में निवेशक सम्मेलन के उपरांत तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 39.52 लाख करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. इससे 1.10 करोड़ नौकरी/रोजगार के अवसर सृजित होंगे. अब उत्तर प्रदेश इन निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

आगामी 19 से 21 फरवरी तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होने जा रहा है. पहले दिन 19 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा एक साथ 10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों के जमीनी क्रियान्वयन की शुरुआत होगी. इस अवसर पर उद्योग जगत के अनेक प्रतिष्ठित समूह, सीईओ, निवेशकों आदि की गरिमामयी उपस्थिति होगी. देश के ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश का यह समारोह प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश के औद्योगिक विकास को गति देने का माध्यम होगा. ऐसे में समारोह की गरिमा और महत्ता के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबन्ध कर लिए जाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 में इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के बाद जब पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित हुई थी, ₹60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों का क्रियान्वयन प्रारंभ हुआ था. आज छह साल बाद जीबीसी@4.0 में एक साथ ₹10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों के ग्राउंड ब्रेकिंग की तैयारी है. जीबीसी@4.0 में ₹500 करोड़ से अधिक की 262 परियोजनाएं सम्मिलित हैं, जबकि ₹100-500 करोड़ तक 889 औद्योगिक परियोजनाएं जमीन पर उतरेंगी. आयोजन में 3500 से अधिक इन्वेस्टर्स उपस्थित होंगे. समारोह में अनेक केंद्रीय मंत्रीगणों, विभिन्न राजदूतों, जनप्रतिनिधिगणों की सहभागिता भी होनी है. अति विशिष्ट जनों के सुरक्षा व सत्कार प्रोटोकाल का पूर्णतः अनुपालन किया जाना चाहिए. औद्योगिक जगत के शीर्षस्थ जनों, उद्यमियों, निवेशकों आदि गणमान्य जनों की आवासीय व्यवस्था, भोजन, आवागमन, पार्किंग आदि के समुचित प्रबंध किए जाने के निर्देश सीएम ने कहा.

सीएम ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पूर्व सेवानिवृत्त आईएएस/आईपीएस/आईएफ़एस अधिकारियों, कुलपतिगणों के सहयोग से विभिन्न विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में युवाओं के साथ इन्वेस्टर्स समिट की उपयोगिता, महत्ता, प्रभाव के बारे में संवाद का अभिनव प्रयास किया गया था. इससे अच्छा संदेश गया, जागरूकता बढ़ी. जीआईएस से हमारे युवाओं का जुड़ाव बढ़ा. इस बार जीबीसी के पूर्व 16-17 फरवरी के बीच ऐसे प्रयास करने चाहिए. जीबीसी@4.0 के दृष्टिगत पूरी राजधानी को सजाया जाए. स्वच्छता का परिवेश हो, स्पाइरल लाइट लगाएं, टैक्सी स्टैण्ड/होर्डिंग आदि व्यवस्थित रखें. शहीद पथ पर सीसीटीवी फंक्शनल रहें. पूरे वीवीआईपी रूट का सीसीटीवी कवरेज हो. अराजकतत्वों पर कड़ी निगरानी की जाए.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- निवेश निजी क्षेत्र से हो या सरकारी, रोजगार और अर्थव्यवस्था को मिलती है ताकत

यह भी पढ़ें : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से 1.10 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार: सीएम योगी आदित्यनाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.