किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के काफनू में एवलांच की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक किन्नौर के काफनु में रमेश पंछोर हाइड्रो प्रोजेक्ट में काम कर रहे 5 कामगार बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए. बर्फीली हवाओं के बीच 2 मजदूर दूर छिटक गए लेकिन तूफान के बीच हुए हिमस्खलन की चपेट में आने से 3 कामगार बर्फ के नीचे दब गए. आस-पास मौजूद अन्य मजदूरों ने बर्फ हटाई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
सोमवार दोपहर आए बर्फीले तूफान की चपेट में आए तीन मजदूरों के शवों को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपने कब्जे में लिया. पुलिस प्रशासन के द्वारा ग्लेशियर प्वाइंट से सभी को हटाया जा रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भावा नगर अस्पताल भिजवा दिया है, जबकि दो घायल मजदूरों का इलाज भावा नगर अस्पताल में ही चल रहा है. काफनु के पास पहाड़ों से ग्लेशियर गिरने से जल विद्युत परियोजना को भी आंशिक नुकसान हुआ है, फिलहाल प्रशासन की ओर से बर्फीले तूफान की आशंका को देखते हुए इलाके को खाली करवाया है. पुलिस के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.