ETV Bharat / state

गन्ना जूस की मशीन में फंसे युवती के बाल, सिर की चमड़ी भी उधड़ी - Shocking incident in Udaipur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 7:17 PM IST

उदयपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. गन्ने का जूस निकाल रही एक युवती के बाल अचानक मशीन में फंस गए. इसके साथ ही उसके सिर की चमड़ी भी उधड़ गई. एक स्थानीय ने युवती की जान बचाई.

Girl's hair stuck in sugarcane juice machine
गन्ना जूस की मशीन में फंसे युवती के बाल

उदयपुर. जिले में लोकसभा चुनाव के दरमियान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. उदयपुर में शुक्रवार को गन्ने से जूस निकाल रह युवती के बाल अचानक मशीन में फंस गए, जिसकी वजह से युवती के बालों के साथ सिर की चमड़ी उधड़ गई.

यह दर्दनाक हादसा उदयपुर के अंबा माता थाना इलाके का बताया जा रहा है. इसके बाद मतदान कर बाहर लौटे लोगों ने उसकी जान बचाई और आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार तनीषा माली दोपहर में अंबा माता थाना क्षेत्र में बूथ नंबर 112 के पास गन्ने का जूस निकाल रही थी. इस दौरान उसके सिर के बाल मशीन में फंस गए. सिर भी मशीन की चपेट में आने वाला था.

पढ़ें: सीकर में गन्ने की मशीन में फंसा बच्चे का हाथ...2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने निकाला बाहर

लोगों ने बचाई जान: नागरिक सुरक्षा विभाग के जवान जयसिंह सरदार की नजर पड़ी, तो वे दौड़कर पहुंचे और तनीषा के बाल व सिर को खींचकर जान बचाई. जयसिंह फौरन घायल युवती को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. जयसिंह ने बताया कि अंबा माता थाना क्षेत्र में बूथ नंबर 112 पर मतदान करने आया था. वोट देने के बाद बूथ के बाहर बाइक स्टार्ट कर रहा था. तभी मैंने देखा कि सामने ठेले पर गन्ने का जूस निकाल रही युवती के बाल मशीन में फंस गए थे. बड़े हादसे का अंदेशा होने पर मैं फौरन दौड़कर दुकान पर पहुंचा और उसे बचाने की कोशिश की.

उदयपुर. जिले में लोकसभा चुनाव के दरमियान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. उदयपुर में शुक्रवार को गन्ने से जूस निकाल रह युवती के बाल अचानक मशीन में फंस गए, जिसकी वजह से युवती के बालों के साथ सिर की चमड़ी उधड़ गई.

यह दर्दनाक हादसा उदयपुर के अंबा माता थाना इलाके का बताया जा रहा है. इसके बाद मतदान कर बाहर लौटे लोगों ने उसकी जान बचाई और आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार तनीषा माली दोपहर में अंबा माता थाना क्षेत्र में बूथ नंबर 112 के पास गन्ने का जूस निकाल रही थी. इस दौरान उसके सिर के बाल मशीन में फंस गए. सिर भी मशीन की चपेट में आने वाला था.

पढ़ें: सीकर में गन्ने की मशीन में फंसा बच्चे का हाथ...2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने निकाला बाहर

लोगों ने बचाई जान: नागरिक सुरक्षा विभाग के जवान जयसिंह सरदार की नजर पड़ी, तो वे दौड़कर पहुंचे और तनीषा के बाल व सिर को खींचकर जान बचाई. जयसिंह फौरन घायल युवती को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. जयसिंह ने बताया कि अंबा माता थाना क्षेत्र में बूथ नंबर 112 पर मतदान करने आया था. वोट देने के बाद बूथ के बाहर बाइक स्टार्ट कर रहा था. तभी मैंने देखा कि सामने ठेले पर गन्ने का जूस निकाल रही युवती के बाल मशीन में फंस गए थे. बड़े हादसे का अंदेशा होने पर मैं फौरन दौड़कर दुकान पर पहुंचा और उसे बचाने की कोशिश की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.