पलामूः बालिका गृह की बच्चियों को रांची बालिका गृह शिफ्ट कर दिया गया है. विभागीय आदेश के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच बच्चियों को रांची के बालिका गृह भेजा गया है. पलामू बालिका गृह में यौन शोषण की घटना के बाद विभाग ने यह कदम उठाया है. पलामू बालिका गृह यौन शोषण कांड के बाद 27 बच्चियों को सखी वन स्टॉप सेंटर में शिफ्ट किया गया था. सखी वन स्टॉप सेंटर में तीन दिनों तक बच्चियां रही, उसके बाद सभी को रांची बालिका गृह शिफ्ट किया गया.
पलामू सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया
पलामू से कड़ी सुरक्षा में वहां से बच्चियों को रांची बालिका गृह भेजा गया है. इस दौरान पुलिस एवं दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी. वहीं पलामू बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष ने भी अपना इस्तीफा समाज कल्याण विभाग को दे दिया है. पलामू डीसी शशिरंजन ने बताया कि विभागीय आदेश के बाद सभी बच्चियों को रांची बालिका गृह भेजा गया है.
यौन शोषण घटना के बाद सील हो गया था बालिका गृह
यौन शोषण घटना के बाद पलामू बालिका गृह को सील कर दिया गया था. पूरे मामले में संचालक एवं काउंसलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है. यौन शोषण की घटना प्रकाश में आने बाद प्रशासनिक स्तर पर जांच भी की गई है.
डीसीपीओ, डीसीआईओ एवं काउंसेलर बर्खास्तः
सदर एसडीएम के नेतृत्व में एक कमेटी ने जांच की है, जिसके बाद कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (डीसीपीओ) और डीसीआईओ एवं काउंसलर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. पलामू सीडब्ल्यूसी को भंग करने के लिए भी जिला प्रशासन ने विभाग को पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ेंः
पलामू बालिका गृह कांड: समाज कल्याण विभाग ने भी शुरू की जांच, भवन का सीसीटीवी जब्त
पलामू बालिका गृह कांड: भाजपा ने की हाइकोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में उच्चस्तरीय जांच की मांग
पलामू बालिका गृह कांड: कहां है बालिका गृह की एक बच्ची! मौजूद थीं 27 हाजरी बनता था 28 का