मेरठ: यूपी के मेरठ एक बच्ची का शव बोरे में बंद कचरे के ढेर में मिला है. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि बच्ची 40 दिन से लापता थी. उसकी गुमशुदगी उसके परिवार वालों दर्ज कराई थी. घटना मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के माछरा गांव की है.
गांव का रहने वाला अर्जुन सिंह मजदूरी करता है. उसकी 6 साल की बेटी लवी पिछले 40 दिन से लापता थी. शनिवार की रात को लवी का शव घर से कुछ दूरी पर एक बोरे में बन्द कचरे के ढेर में पड़ा मिला. अर्जुन सिंह अब तक दो बार बच्ची की बरामदी के लिए एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण से मिल चुके थे.
14 जनवारी की शाम को बच्ची घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी. मकान से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर कचरे के ढेर में बन्द एक लाश मिली है. बोरे में मिली लाश के गले में सुनहरी चुन्नी बंधी हुई थी. हाथ पैर भी बंधे हुए थे. माना जा रहा है किसी ने बच्ची की गला घोंट कर हत्या कर फिर बोरे में भर कर लाश को कूड़े में फेंक दिया है. लाश काफी पुरानी और सड़ी हुई मिली है.
पुलिस ने घटना स्थल के सौ मीटर के दायरे को सील कर दिया है. मौके पर एसएसपी, एसपी देहात, सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंचे हैं. फॉरेन्सिक टीम, डॉग स्क्वायड, एसएसपी मेरठ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की है.
अर्जुन सिंह ने बताया कि 14 जनवारी की शाम बेटी के लापता होने के बाद उन्होंने थाना किठौर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. एसएसपी से बार बार गुहार लगाने पर आश्वासन मिलता रहा कि बच्ची को खोज रहे हैं. लेकिन पुलिस बच्ची को खोजने में नाकाम रही.
ग्रामीणों ने बताया कि शाम को गांव के बाहर कचरे के ढेर में एक बोरा पड़ा हुआ देखा था. जब पास जाकर देखा तो बोरे से एक पैर बाहर निकला हुआ था. गांव वालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खुलवाया तो अंदर एक डेडबॉडी थी.
मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने अर्जुन सिंह के परिवार को बुला कर पहचान कराई. लाश के गले में सुनहरी चुन्नी बंधी हुई थी. इससे तंत्र-मंत्र किए जाने की भी आशंका जताई जा रही है. पुलिस परिजनों से लेकर पड़ोसियों ओर गांव वालों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि किसी करीबी ने बच्ची की हत्या कर शव को डाल दिया है.
ये भी पढ़ेंः आगरा में नाबालिग से सेक्स वर्क; बंधक बनाकर कराया जा रहा था देह व्यापार, पांच गिरफ्तार