ETV Bharat / state

लबान रेलवे स्टेशन के पास मिला युवती का शव, नहीं हो पाई शव की शिनाख्त - woman dead body found on track - WOMAN DEAD BODY FOUND ON TRACK

बूंदी के लबान रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर एक युवती का शव मिला है. युवती की उम्र करीब 20 से 22 साल के बीच बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

woman dead body found on track
रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मिला युवती का शव (ETV Bharat Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 3:54 PM IST

बूंदी. जिले से निकल रही दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर लबान स्टेशन के पास ट्रैक पर शुक्रवार देर रात एक युवती का शव मिला. शिनाख्त नहीं होने से शव को देईखेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. युवती की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है. देईखेड़ा थाना पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्र में गुमशुदा व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी है.

देईखेड़ा थाना अधिकारी अजीत चौधरी ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की है. युवती का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था. इसके सिर, मुंह व हाथ पर गम्भीर चोट के निशान थे. युवती ने सलवार कुर्ता पहना हुआ है. उसके पास पहचान संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिसके चलते युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है. आसपास के थाना क्षेत्र में गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अभी साफ नहीं हुआ कि घटना कैसे हुई. इस संबंध में स्टेशन मास्टर से जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ें: चूरू में संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव, लोगों का हंगामा, यहां जानिए पूरा मामला - Ruckus In Churu

चौधरी ने बताया कि मालगाड़ी के पायलट ने सबसे पहले रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना जीआरपी पुलिस को दी. जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा देईखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी. युवती के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि युवती चलती ट्रेन से गिरी है या उसने आत्महत्या की है. पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुट गई है. शिनाख्त के लिए शव को देईखेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

बूंदी. जिले से निकल रही दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर लबान स्टेशन के पास ट्रैक पर शुक्रवार देर रात एक युवती का शव मिला. शिनाख्त नहीं होने से शव को देईखेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. युवती की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है. देईखेड़ा थाना पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्र में गुमशुदा व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी है.

देईखेड़ा थाना अधिकारी अजीत चौधरी ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की है. युवती का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था. इसके सिर, मुंह व हाथ पर गम्भीर चोट के निशान थे. युवती ने सलवार कुर्ता पहना हुआ है. उसके पास पहचान संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिसके चलते युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है. आसपास के थाना क्षेत्र में गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अभी साफ नहीं हुआ कि घटना कैसे हुई. इस संबंध में स्टेशन मास्टर से जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ें: चूरू में संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव, लोगों का हंगामा, यहां जानिए पूरा मामला - Ruckus In Churu

चौधरी ने बताया कि मालगाड़ी के पायलट ने सबसे पहले रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना जीआरपी पुलिस को दी. जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा देईखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी. युवती के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि युवती चलती ट्रेन से गिरी है या उसने आत्महत्या की है. पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुट गई है. शिनाख्त के लिए शव को देईखेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.