ETV Bharat / state

प्रेमिका ने डाला शादी का दबाव तो प्रेमी ने कर दी हत्या, शव को जलाकर फेंक दिया पहाड़ पर - Murder in love affair - MURDER IN LOVE AFFAIR

Murder in Dumka. दुमका में बिहार के बांका जिला की एक 23 वर्षीय युवती का अधजला शव गुमरो पहाड़ के ऊपर बरामद हुआ है. प्रेम प्रसंग में हत्या की घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

MURDER IN LOVE AFFAIR
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस की टीम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 18, 2024, 2:59 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 4:42 PM IST

दुमका: जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पहाड़ के ऊपर बिहार के बांका जिले की रहने वाली एक युवती का अधजला शव बरामद किया गया है. हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

आज सुबह ग्रामीणों ने दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पहाड़ के ऊपर एक युवती का शव देखा. उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. तत्काल मसलिया पुलिस मौके पर पहुंची तो पहाड़ के ऊपर बने एक नाले के समीप जले अवस्था में एक युवती का शव बरामद किया. शव और आसपास के इलाके की जांच हुई तो उसकी पहचान हो गई.

पुलिस के मुताबिक युवती की पहचान हो गई है. वह बिहार के बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. युवती की हत्या प्रेम प्रसंग में होने की बात सामने आई है. पुलिस इस मामले में मसलिया थाना क्षेत्र के जयप्रकाश सिंह नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल, युवती का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से उक्त युवक के साथ चल रहा था. वह जयप्रकाश सिंह पर शादी का दबाब बना रही थी जबकि युवक शादी नहीं करना चाह रहा था. इसी मामले को लेकर युवक ने युवती की हत्या करने के बाद शव की पहचान छुपाने के लिए उसे जलाने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर अभी जांच कर रही है.

एसपी ने दी जानकारी

इस पूरे मामले में दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने जानकारी दी कि एक युवती का अधजला शव मिला है. अब तक की जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया. दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र में जहां जयप्रकाश सिंह का घर है वहां मृतका के रिश्तेदार का भी घर है. इसी में दोनों को पहचान हुई थी. उन्होंने कहा कि आरोपी युवक को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. युवक से पूछताछ और मृतका के परिजनों के आने के बाद ही पूरी कहानी सामने आएगी.

दुमका: जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पहाड़ के ऊपर बिहार के बांका जिले की रहने वाली एक युवती का अधजला शव बरामद किया गया है. हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

आज सुबह ग्रामीणों ने दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पहाड़ के ऊपर एक युवती का शव देखा. उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. तत्काल मसलिया पुलिस मौके पर पहुंची तो पहाड़ के ऊपर बने एक नाले के समीप जले अवस्था में एक युवती का शव बरामद किया. शव और आसपास के इलाके की जांच हुई तो उसकी पहचान हो गई.

पुलिस के मुताबिक युवती की पहचान हो गई है. वह बिहार के बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. युवती की हत्या प्रेम प्रसंग में होने की बात सामने आई है. पुलिस इस मामले में मसलिया थाना क्षेत्र के जयप्रकाश सिंह नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल, युवती का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से उक्त युवक के साथ चल रहा था. वह जयप्रकाश सिंह पर शादी का दबाब बना रही थी जबकि युवक शादी नहीं करना चाह रहा था. इसी मामले को लेकर युवक ने युवती की हत्या करने के बाद शव की पहचान छुपाने के लिए उसे जलाने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर अभी जांच कर रही है.

एसपी ने दी जानकारी

इस पूरे मामले में दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने जानकारी दी कि एक युवती का अधजला शव मिला है. अब तक की जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया. दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र में जहां जयप्रकाश सिंह का घर है वहां मृतका के रिश्तेदार का भी घर है. इसी में दोनों को पहचान हुई थी. उन्होंने कहा कि आरोपी युवक को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. युवक से पूछताछ और मृतका के परिजनों के आने के बाद ही पूरी कहानी सामने आएगी.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में सरेआम मर्डर, अपराधियों ने की गोलियों की बौछार, आक्रोशित लोगों ने चौक किया जाम - Murder in Bokaro

छोटा विवाद और खौफनाक कदम! लोग अपनों का ही बहा रहे खून, जानिए मनोचिकित्सक की सलाह - Murder in a minor dispute

दोस्तों ने नाबालिग लड़की की कोल्ड ड्रिंग में मिलाया जहर, हालत खराब होता देख अस्पताल में भर्ती कराकर भागे दोनों लड़के! - Murder in Deoghar

Last Updated : Jul 18, 2024, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.