ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में पुलिस ने छात्रा को अपराधी के चंगुल से छुड़ाया, प्रेम-प्रसंग में कुख्यात ने किया था अपहरण, दो गिरफ्तार - Student Kidnap In Sitamarhi - STUDENT KIDNAP IN SITAMARHI

Sitamarhi Student Kidnap: बिहार के सीतामढ़ी में छात्रा का अपहरण का मामला सामने आया है. हालांक ग्रामीणों ओर पुलिस की मदद से छात्रा को मुक्त करा लिया गया है. इस मामले में दो कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

सीतामढ़ी में छात्रा का अपहरण
सीतामढ़ी में छात्रा का अपहरण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 5:36 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में छात्रा का अपहरण का मामला सामने आया है. मामला जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जानकारी के मुताबिक कुछ कुख्यात अपराधी छात्रा का अपहरण कर अपने घरों में कैद कर लिया था. हालांकि पुलिस ने समय रहते छात्रा को बरामद करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार किया है.

लोगों ने आरोपी के घर पर बोला धावाः घटना की जानकारी जैसे ही मिली लोग आक्रोशित हो गए. आपस में प्लान बनाकर लोगों ने आरोपी के घर पर धावा बोल दिया. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस गिरफ्तार दो आरोपी से पूछताछ कर रही है.

प्रेम प्रसंग में अपहरणः ग्रामीणों के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपी कुख्यात अपराधी है. उसने प्रेम प्रसंग में एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर अपने घर में कैद कर लिया था. जानकारी के मुताबिक लोगों ने उक्त आरोपी की जमकर पिटाई भी है. पिटाई से जख्मी आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी राम कृष्णा, डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और छात्र को बरामद किया. पुलिस ने कुंदन सिंह समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. डीएसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"कुख्यात कुंदन सिंह और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. छात्रा को बरामद कर लिया गया है." -राम कृष्णा, डीएसपी सदर

यह भी पढ़ेंः शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, ग्रामीण का आरोप- पुलिस की पिटाई से हुई शख्स की मौत - Attack On Sitamarhi Police

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में छात्रा का अपहरण का मामला सामने आया है. मामला जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जानकारी के मुताबिक कुछ कुख्यात अपराधी छात्रा का अपहरण कर अपने घरों में कैद कर लिया था. हालांकि पुलिस ने समय रहते छात्रा को बरामद करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार किया है.

लोगों ने आरोपी के घर पर बोला धावाः घटना की जानकारी जैसे ही मिली लोग आक्रोशित हो गए. आपस में प्लान बनाकर लोगों ने आरोपी के घर पर धावा बोल दिया. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस गिरफ्तार दो आरोपी से पूछताछ कर रही है.

प्रेम प्रसंग में अपहरणः ग्रामीणों के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपी कुख्यात अपराधी है. उसने प्रेम प्रसंग में एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर अपने घर में कैद कर लिया था. जानकारी के मुताबिक लोगों ने उक्त आरोपी की जमकर पिटाई भी है. पिटाई से जख्मी आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी राम कृष्णा, डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और छात्र को बरामद किया. पुलिस ने कुंदन सिंह समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. डीएसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"कुख्यात कुंदन सिंह और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. छात्रा को बरामद कर लिया गया है." -राम कृष्णा, डीएसपी सदर

यह भी पढ़ेंः शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, ग्रामीण का आरोप- पुलिस की पिटाई से हुई शख्स की मौत - Attack On Sitamarhi Police

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.