ETV Bharat / state

छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया 'गंदी बात' करने और छेड़छाड़ का आरोप, परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा - Teacher Molest Girl Student - TEACHER MOLEST GIRL STUDENT

Girl Student Alleged Teacher to Molesting Her उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के शिक्षक पर छात्रा से अश्लील बातें कर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. जिसके बाद आज परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. हंगामा होता देखा आरोपी शिक्षक स्कूल से भाग गया.

CO Niharika Tomar
सीओ निहारिका तोमर (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 6, 2024, 9:44 PM IST

जानकारी देतीं सीओ निहारिका तोमर (वीडियो सोर्स - ETV Bharat)

रुद्रपुर: दिनेशपुर स्थित इंटर कॉलेज की छात्राओं ने एक शिक्षक पर अश्लील बातें और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जिसे लेकर छात्राओं ने परिजनों संग स्कूल में जमकर हंगामा किया. हंगामा देख आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया. इस दौरान स्कूल में हड़कंप मचा रहा. इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.

शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप: पुलिस के मुताबिक, एक शख्स ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कहा है कि उसकी बेटी दिनेशपुर क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ती है. बीती 3 अगस्त को उनकी बेटी स्कूल से घर पहुंची तो वो रो रही थी. जब उससे जानकारी ली तो बताया कि कॉलेज के शिक्षक ने उसे घर बुलाया और उससे गंदी-गंदी बातें कर अश्लील हरकतें की. पीड़िता के पिता के मुताबिक, शिक्षक स्कूल से घर पर आने के लिए कहते हैं.

स्कूल पहुंचकर परिजनों ने किया हंगामा: आरोप है कि पहले भी कई बार शिक्षक अपने स्टाफ रूम में बुलाकर गलत हरकत कर चुका है. अब पीड़िता के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मंगलवार यानी 6 अगस्त को छात्रा के परिजनों समेत अन्य लोग कॉलेज पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई.

"मामला पुलिस के संज्ञान में है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ परिजनों ने तहरीर दी है. कई छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है." - निहारिका तोमर, सीओ

ये भी पढ़ें-

जानकारी देतीं सीओ निहारिका तोमर (वीडियो सोर्स - ETV Bharat)

रुद्रपुर: दिनेशपुर स्थित इंटर कॉलेज की छात्राओं ने एक शिक्षक पर अश्लील बातें और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जिसे लेकर छात्राओं ने परिजनों संग स्कूल में जमकर हंगामा किया. हंगामा देख आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया. इस दौरान स्कूल में हड़कंप मचा रहा. इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.

शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप: पुलिस के मुताबिक, एक शख्स ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कहा है कि उसकी बेटी दिनेशपुर क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ती है. बीती 3 अगस्त को उनकी बेटी स्कूल से घर पहुंची तो वो रो रही थी. जब उससे जानकारी ली तो बताया कि कॉलेज के शिक्षक ने उसे घर बुलाया और उससे गंदी-गंदी बातें कर अश्लील हरकतें की. पीड़िता के पिता के मुताबिक, शिक्षक स्कूल से घर पर आने के लिए कहते हैं.

स्कूल पहुंचकर परिजनों ने किया हंगामा: आरोप है कि पहले भी कई बार शिक्षक अपने स्टाफ रूम में बुलाकर गलत हरकत कर चुका है. अब पीड़िता के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मंगलवार यानी 6 अगस्त को छात्रा के परिजनों समेत अन्य लोग कॉलेज पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई.

"मामला पुलिस के संज्ञान में है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ परिजनों ने तहरीर दी है. कई छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है." - निहारिका तोमर, सीओ

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.