ETV Bharat / state

रामगढ़ में सैन्य फायरिंग रेंज से एक किलोमीटर दूर युवती को लगी गोली, गांव में दहशत - military firing range of Ramgarh

Sidhwar military firing range. रामगढ़ के सिधवार फायरिंग रेंज के पास युवती को गोली लगी है. गोली कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है. युवती को घायलवस्था में इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Sidhwar military firing range
Sidhwar military firing range
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 9, 2024, 1:56 PM IST

रामगढ़: जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के सिधवार फायरिंग रेंज से करीब एक किलोमीटर दूर सिधवार कला गांव के मुंडा टोली में यशोदा नामक 26 वर्षीय युवती दाहिने पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां से सैन्य अधिकारी घायल युवती को इलाज के लिए एमएच ले गये हैं. युवती फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.

आयरन कर रही थी युवती: आपको बता दें कि रामगढ़ छावनी के सिधवार स्थित फायरिंग रेंज में फायरिंग के दौरान दो गोलियां करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सिधवारकला गांव के मुंडा टोली के महावीर मुंडा के घर के एस्बेस्टस सीट को भेदते हुए घर के अंदर पहुंच गई. जिसमें से एक गोली यशोदा को लगी. वहीं एक गोली उसके बगल में गिरी. जब यशोदा को गोली लगी तो वह जमीन पर बैठकर कपड़ों को आयरन कर रही थी. गोलीबारी की घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि गोली इतनी दूर तक कैसे आयी.

घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्राम प्रधान ने पुलिस और सैन्य अधिकारियों को बुलाया और पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद सेना के अधिकारी और बरकाकाना ओपी पुलिस मुंडा टोली पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. घायल युवती को सैन्य अधिकारी एंबुलेंस से सैन्य अस्पताल ले गए. हालांकि, अब तक पीड़िता की ओर से बरकाकाना ओपी में किसी तरह का कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

घटना की हो रही जांच: मौके पर पहुंचे बरकाकाना ओपी के चेतन कुमार सिंह ने बताया कि युवती के दाहिने पैर में इंसास राइफल की गोली लगी है. गोली वहां तक कैसे पहुंची, इसकी जांच चल रही है. हालांकि, पीड़िता की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. लेकिन आगे की कार्रवाई की जायेगी. इतनी दूर गांव में एक ही समय में गोलीबारी और घर की छत से गोली गुजरने की घटना से ग्रामीणों में दहशत माहौल है.

रामगढ़: जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के सिधवार फायरिंग रेंज से करीब एक किलोमीटर दूर सिधवार कला गांव के मुंडा टोली में यशोदा नामक 26 वर्षीय युवती दाहिने पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां से सैन्य अधिकारी घायल युवती को इलाज के लिए एमएच ले गये हैं. युवती फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.

आयरन कर रही थी युवती: आपको बता दें कि रामगढ़ छावनी के सिधवार स्थित फायरिंग रेंज में फायरिंग के दौरान दो गोलियां करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सिधवारकला गांव के मुंडा टोली के महावीर मुंडा के घर के एस्बेस्टस सीट को भेदते हुए घर के अंदर पहुंच गई. जिसमें से एक गोली यशोदा को लगी. वहीं एक गोली उसके बगल में गिरी. जब यशोदा को गोली लगी तो वह जमीन पर बैठकर कपड़ों को आयरन कर रही थी. गोलीबारी की घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि गोली इतनी दूर तक कैसे आयी.

घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्राम प्रधान ने पुलिस और सैन्य अधिकारियों को बुलाया और पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद सेना के अधिकारी और बरकाकाना ओपी पुलिस मुंडा टोली पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. घायल युवती को सैन्य अधिकारी एंबुलेंस से सैन्य अस्पताल ले गए. हालांकि, अब तक पीड़िता की ओर से बरकाकाना ओपी में किसी तरह का कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

घटना की हो रही जांच: मौके पर पहुंचे बरकाकाना ओपी के चेतन कुमार सिंह ने बताया कि युवती के दाहिने पैर में इंसास राइफल की गोली लगी है. गोली वहां तक कैसे पहुंची, इसकी जांच चल रही है. हालांकि, पीड़िता की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. लेकिन आगे की कार्रवाई की जायेगी. इतनी दूर गांव में एक ही समय में गोलीबारी और घर की छत से गोली गुजरने की घटना से ग्रामीणों में दहशत माहौल है.

यह भी पढ़ें: गांव से 500 मीटर की दूरी पर बीएसएफ का फायरिंग रेंज, छत पर गिर रही गोलियां, ग्रामीणों में दहशत

यह भी पढ़ें: नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को नहीं मिली है अवधि विस्तार, भ्रामक खबरों पर सरकार ने जताई नाराजगी

यह भी पढ़ें: नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज में अब नहीं सुनाई देगी गोलियों की तरतराहट, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अवधि विस्तार देने से किया इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.