मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जनकपुर थाना में एक लड़की ने युवक पर उसके साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. लड़की ने बताया कि युवक ने पहले उसके साथ दोस्ती की, शादी के सपने दिखाए फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.
लड़की को दिया शादी का झांसा: 3 मार्च 2024 को पीड़ित लड़की जनकपुर थाने पहुंची. उसने बताया कि उसके माता पिता नहीं है. जिससे वह अपने रिश्तेदार के घर रहती है. उनके घर में एक युवक का आना जाना था. जिससे वह उस लड़के से बात करती थी. इसी दौरान एक दिन आरोपी युवक ने लड़की से चिकनी चुपड़ी बातें शुरू कर दी. उससे शादी का वादा किया.
शादी की तैयारी कर रहा था आरोपी: लड़की भी उसकी बातों में आ गई. 14 फरवरी 2021 को करीब 8-9 बजे लड़का उसके घर पहुंचा और उसे अपने साथ जंगल ले गया. जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद कई बार आरोपी युवक ने लड़की के साथ गलत काम किया. युवती ने जब शादी की बात को तो आरोपी टालने लगा.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: इसी दौरान युवती को पता चला कि आरोपी दूसरी जगह शादी कर रहा है. जिसके बाद पीड़ित लड़की थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. युवती की रिपोर्ट पर जनकपुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)(n) के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.