मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिला खो-खो संघ की 9 महिला खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन किया है. प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) द्वारा खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार को आवंटित खेलो इंडिया ईस्ट जोन एवं नॉर्थ ईस्ट जोन महिला खो-खो लीग (सब जूनियर एवं जूनियर) स्काई विजन पब्लिक स्कूल, लखीसराय में किया गया था.
संघ ने दी पूरी जानकारी: बता दें कि पहली बार खेलो इंडिया विमेंस खो-खो लीग में बिहार की सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग की विमेंस टीम ने भाग लिया है. खो-खो संघ के जिला सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने बताया कि मुंगेर की प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा के दमपर ये मुकाम हासिल किया है.
"मुंगेर जिला के लिए गौरव की बात है. मुंगेर की प्रतिभाशाली 9 महिला खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा के बलबूते अपना स्थान पक्का करवाया है. बिहार विमेंस सब जूनियर एवं जूनियर खो-खो टीम को जीत दिलाने में महत्पूर्ण भूमिका निभाई है."- हरिमोहन सिंह, सेक्रेट्री, मुंगेर खो-खो संघ
इन खिलाड़ियों ने लाया सिल्वर मेडल: बता दें कि सब जूनियर बिहार खो-खो टीम में मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड के कल्याण टोला निवासी कारेलाल मंडल की पुत्री मुस्कान कुमारी, कल्याणपुर गांव के आर्मी राजकुमार की पुत्री पलक कुमारी, धरहरा प्रखंड के मोहनपुर गांव चौहान टोला निवासी नीरज कुमार सिंह की पुत्री सलोनी कुमारी, सदर मुंगेर प्रखंड के बजरंगबली नगर नौवागढ़ी निवासी बब्लू ठाकुर की पुत्री राखी कुमारी ने सिल्वर मेडल लाया है.
इन खिलाड़ियों ने लाया ब्रॉन्ज मेडल: वहीं दूसरी तरफ जूनियर खो-खो टीम में मुंगेर सदर प्रखंड के चौखंडी निवासी संजय कुमार यादव की पुत्री सानिया यादव, मनिग्राम लोटहा गांव नौवगढ़ी निवासी पंकज कुमार शर्मा की पुत्री शिवानी कुमारी, बरियारपुर प्रखंड निवासी कल्यानटोला निवासी कारे लाल मंडल की पुत्री पुष्पा कुमारी, सदर मुंगेर प्रखंड की महद्दीपुर नौवागढ़ी निवासी चंद्र प्रकाश ठाकुर की पुत्री मुस्कान कुमारी, जमालपुर प्रखंड के गरीब नगर छोटी दौलतपुर निवासी सृष्टि कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रौशन किया.
खिलाड़ियों को दिया जारहा प्रशिक्षण: ज्ञात हो कि मुंगेर जिला खो-खो संघ एवं जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के सहयोग से इनके प्रशिक्षण व्यवस्था बिहार के खेलमंत्री एवं मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित अन्तर्राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी हरिमोहन सिंह द्वारा करवाई जा रही है. जिला प्रशासन एवं सामाजिक स्तर से इन खिलाड़ियों के विकास हेतु सहयोग नहीं मिल पा रहा है. अगर उन्हें सहयोग मिलता तो वे और भी बेहतर प्रदर्शन करती.
ये भी पढ़ें: कुश्ती खेलने पर गांव के लोग मारते थे ताने, पहली कमाई 100 रुपए, कई गोल्ड मेडल जीते, अब बिहार सरकार देगी नौकरी