अमरोहाः जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. थाना गजरौला इलाके में घर में सो रही युवती को दबंगों ने तमंचे के बल पर खेत में उठा ले गए. इसके बाद युवती का हाथ-पैर और मुंह से दुपट्टा बांधकर गैंगरेप किया. इसके साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. वहीं, पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, गजरौला खादर क्षेत्र में गंगा किनारे स्थित एक गांव में 26 सितंबर की रात युवती घर में सो रही थी. आरोप है कि रात में करीब एक बजे गांव के तीन युवक घर में घुस आए और युवती को उठाकर गंगा किनारे स्थित एक ईख के खेत में ले गए. यहां पर युवती के हाथ-पैर व मुंह बांधकर दुप्पटे से बांद दिया. इसके बाद तीनों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियो ने युवती से कहा कि अगर, इसके बारे में किसी को बताया तो वह उसे और उसके इकलौते भाई को जान से मार देंगे. युवती को उसी हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए. उधर, घर से युवती को गायब होने के बाद परिजन तलाशते हुुए सुबह करीब पांच बजे खेत में पहुंचे तो सन्न रह गए. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें युवती के हाथ और पैर बंधे हुए हैं और मुंह से कपड़ा बंधा हुआ है.
पीड़ित युवती ने बताया कि घरवालों या पुलिस से शिकायत करने पर मुझे मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी और फिर मुझे वहां छोड़कर भाग गए. जब मेरे परिवार वालों को पता लगा तो मुझे तलाश करने लग गए. सुबह करीब 5:00 बजे घर वालों ने मुझे खेत में खोज लिया और घर लेकर चले गए. इसके बाद थाने लेकर पहुंचे हैं. पीड़िता ने युवकों के खिलाफ गजरालौ थाना में तहरीर दी है. वहीं, धनौरा सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि युवती से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-कौशांबी में महिला के साथ चार युवकों ने किया गैंगरेप, आरोपियों ने पीड़िता का घर भी जलाया