ETV Bharat / state

फार्मासिस्ट ने आई ड्रॉप की जगह दे दिया ईयर ड्रॉप, दवाई डालते ही युवती की आंखों में हो गया इन्फेक्शन - Hamirpur news - HAMIRPUR NEWS

फार्मासिस्ट ने यवती को आई ड्रॉप की जगह ईयर ड्रॉप दे दी. पीड़ित युवती ने आंखों में ड्रॉप डाली, तो युवती के चेहरे में सूजन आ गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 9:38 PM IST

हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट ने एक युवती को आई ड्रॉप की जगह इयर ड्रॉप दे दिया. इसके बाद इंफेक्शन फैलने से युवती के चेहरे व गले में सूजन आ गई, जिसके बाद गंभीर हालत में युवती को कस्बे की पीएचसी लाया गया. जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन यहां भी चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए और युवती को कानपुर रेफर किया गया.


आंखों में ड्रॉप डालते ही चेहरे में आई सूजन

बता दें कि विदोखर मेदनी निवासी रोशनी (21) आंखों में लालिमा व जलन की शिकायत होने पर 10 अप्रैल को गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए गई. जहां चिकित्सक ने युवती को आई ड्रॉप लिखा कर दिया, जिसके बाद युवती फार्मासिस्ट दवा लेने पहुंची तो, उसे आई ड्रॉप की जगह, ईयर ड्रॉप दिया गया. युवती अपने घर पर शाम को आंखों में ड्रॉप डाली तो, युवती के चेहरे में सूजन आ गई. इसके बाद 11 अप्रैल युवती को पीएचसी सुमेरपुर ले गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

फार्मासिस्ट की सफाई

वहीं इसको लेकर डॉ राहुल खरे ने बताया कि उन्होंने दवा के साथ पर्चे में आई ड्रॉप लिखा था, लेकिन फार्मासिस्ट ने भूलवश आई ड्रॉप की जगह ईयर ड्रॉप पकड़ा दिया, जिसकी वजह से युवती को यह समस्या हुई है. वहीं, फार्मासिस्ट अरविंद कुमार का कहना है कि उसने डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाओं को अपने रजिस्टर में चढ़ाया है और उसी के मुताबिक दवाएं दी हैं, लेकिन हो सकता है कि मरीज के घर में पहले से ईयर ड्रॉप रखा हो और उसने अपने घर पर ही आई ड्रॉप की जगह ईयर ड्रॉप का प्रयोग कर लिया हो. इससे यह समस्या हुई है.

वहीं, युवती का भाई अजय कुशवाहा का कहना है कि यह फार्मासिस्ट की लापरवाही से घटना हुई है. बहन की इसी वर्ष शादी भी होनी है, लेकिन गलत दवाई की वजह से उसकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी. फिलहाल सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने युवती को कानपुर रेफर कर दिया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: BHU का आई बैंक बना लोगों के लिए वरदान, अब तक 44 लोगों को दे चुका है निःशुल्क रोशनी

ये भी पढ़ें: Viral Eye Problems : बदलते मौसम से बढ़ रही है आंखों की बीमारी, जानें कैसे इससे करें बचाव

हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट ने एक युवती को आई ड्रॉप की जगह इयर ड्रॉप दे दिया. इसके बाद इंफेक्शन फैलने से युवती के चेहरे व गले में सूजन आ गई, जिसके बाद गंभीर हालत में युवती को कस्बे की पीएचसी लाया गया. जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन यहां भी चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए और युवती को कानपुर रेफर किया गया.


आंखों में ड्रॉप डालते ही चेहरे में आई सूजन

बता दें कि विदोखर मेदनी निवासी रोशनी (21) आंखों में लालिमा व जलन की शिकायत होने पर 10 अप्रैल को गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए गई. जहां चिकित्सक ने युवती को आई ड्रॉप लिखा कर दिया, जिसके बाद युवती फार्मासिस्ट दवा लेने पहुंची तो, उसे आई ड्रॉप की जगह, ईयर ड्रॉप दिया गया. युवती अपने घर पर शाम को आंखों में ड्रॉप डाली तो, युवती के चेहरे में सूजन आ गई. इसके बाद 11 अप्रैल युवती को पीएचसी सुमेरपुर ले गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

फार्मासिस्ट की सफाई

वहीं इसको लेकर डॉ राहुल खरे ने बताया कि उन्होंने दवा के साथ पर्चे में आई ड्रॉप लिखा था, लेकिन फार्मासिस्ट ने भूलवश आई ड्रॉप की जगह ईयर ड्रॉप पकड़ा दिया, जिसकी वजह से युवती को यह समस्या हुई है. वहीं, फार्मासिस्ट अरविंद कुमार का कहना है कि उसने डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाओं को अपने रजिस्टर में चढ़ाया है और उसी के मुताबिक दवाएं दी हैं, लेकिन हो सकता है कि मरीज के घर में पहले से ईयर ड्रॉप रखा हो और उसने अपने घर पर ही आई ड्रॉप की जगह ईयर ड्रॉप का प्रयोग कर लिया हो. इससे यह समस्या हुई है.

वहीं, युवती का भाई अजय कुशवाहा का कहना है कि यह फार्मासिस्ट की लापरवाही से घटना हुई है. बहन की इसी वर्ष शादी भी होनी है, लेकिन गलत दवाई की वजह से उसकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी. फिलहाल सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने युवती को कानपुर रेफर कर दिया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: BHU का आई बैंक बना लोगों के लिए वरदान, अब तक 44 लोगों को दे चुका है निःशुल्क रोशनी

ये भी पढ़ें: Viral Eye Problems : बदलते मौसम से बढ़ रही है आंखों की बीमारी, जानें कैसे इससे करें बचाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.