ETV Bharat / state

पलामू बालिका गृह से बच्ची हुई फरार, छानबीन में जुटी पुलिस - Palamu Shelter Home - PALAMU SHELTER HOME

Girl absconds from shelter home. पलामू बालिका गृह से एक बच्ची फरार हो गई है. बच्ची छत के ऊपर से बाइप के सहारे उतरकर भाग गई. पुलिस बच्ची को ढूंढ़ रही है.

Palamu Shelter Home
Palamu Shelter Home
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 28, 2024, 9:17 PM IST

पलामू: पलामू बालिका गृह से एक बच्ची फरार हो गई है. फरार होने वाली बच्ची हुसैनाबाद की रहने वाली है. पूरे मामले में बालिका गृह के संचालन करने वाले प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी दी है जिसके बाद पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. घटना गुरुवार की शाम चार बजे के बाद की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले बच्ची को प्रेम प्रसंग के मामले में बालिका गृह में रखा गया था. दरअसल, प्रेम प्रसंग के मामले में पुलिस ने बच्ची को रिकवर किया था, रिकवर होने के बाद बच्ची परिजनों के साथ घर नहीं जाना चाह रही थी. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को दी थी, इसके बाद बच्ची को बालिका गृह में रखा गया था. बच्ची के पिता नहीं है.

गुरुवार को बालिका किसी कारण से छत पर चढ़ी थी और पाइप के सहारे फरार हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बालिका गृह प्रबंधन ने बच्ची को खोजने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची को बरामद नहीं किया जा सका है. पूरे मामले में प्रबंधन में मेदिनीनगर टाउन थाना को सूचना दी है. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि बच्ची फरार हुई है मामले में छानबीन की जा रही है.

मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि पुलिस बच्ची को खोजने का प्रयास कर रही है और पूरे मामले में सनहा दर्ज किया गया है. बालिका मेदिनीनगर का संचालन एक निजी संस्था के माध्यम से किया जा रहा है, बालिका गृह पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के सूदना के इलाके में मौजूद है.

ये भी पढ़ें-

पलामू: पलामू बालिका गृह से एक बच्ची फरार हो गई है. फरार होने वाली बच्ची हुसैनाबाद की रहने वाली है. पूरे मामले में बालिका गृह के संचालन करने वाले प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी दी है जिसके बाद पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. घटना गुरुवार की शाम चार बजे के बाद की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले बच्ची को प्रेम प्रसंग के मामले में बालिका गृह में रखा गया था. दरअसल, प्रेम प्रसंग के मामले में पुलिस ने बच्ची को रिकवर किया था, रिकवर होने के बाद बच्ची परिजनों के साथ घर नहीं जाना चाह रही थी. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को दी थी, इसके बाद बच्ची को बालिका गृह में रखा गया था. बच्ची के पिता नहीं है.

गुरुवार को बालिका किसी कारण से छत पर चढ़ी थी और पाइप के सहारे फरार हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बालिका गृह प्रबंधन ने बच्ची को खोजने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची को बरामद नहीं किया जा सका है. पूरे मामले में प्रबंधन में मेदिनीनगर टाउन थाना को सूचना दी है. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि बच्ची फरार हुई है मामले में छानबीन की जा रही है.

मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि पुलिस बच्ची को खोजने का प्रयास कर रही है और पूरे मामले में सनहा दर्ज किया गया है. बालिका मेदिनीनगर का संचालन एक निजी संस्था के माध्यम से किया जा रहा है, बालिका गृह पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के सूदना के इलाके में मौजूद है.

ये भी पढ़ें-

परिजनों की डांट से नाराज होकर दो नाबालिग लड़कियां भागकर पहुंची पलामू, आरपीएफ ने किया रेस्क्यू

Ranchi News: आम आदमी की कोशिश से बची बच्ची की जान, सात साल की मासूम का सीडब्ल्यूसी ने किया रेस्क्यू

Palamu News: पुलिस ने 12 वर्षीय बच्ची की रुकवायी शादी, 45 साल के अधेड़ के साथ होने वाले थे फेरे

पलामू बालिका गृह से कई लड़कियां गायब, निरीक्षण के बाद बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने लगाए कई गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.