नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है. जहां मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ट्रैक्टर ने मासूम को कुचला: मिली जानकारी के अनुसार, पहला हादसा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के ओयाव गांव में हुआ. जहां घर के बाहर सड़क किनारे खेल रही 4 वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया. जिससे मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र स्थित जमालपुर गांव निवासी अनिल तांती की 4 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी के रूप में हुई है.
ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर: वहीं, दूसरी घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय चौक के पास घटी. जहां ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक लड़की की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. जिनका इलाज चल रहा है. मृतका की पहचान चंडी थाना क्षेत्र बेलधन्ना गांव निवासी अमरेश कुमार की 15 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी है. वहीं, घायलों में मृतका के चाचा अलेश कुमार और चचेरी बहन तन्नू कुमारी शामिल है.
पूजा कर घर लौट रहे थे: घटना के संबंध में मृतका के चाचा चंदन कुमार ने बताया वे आंख दिखाने के लिए बेटी और भतीजी के साथ बिहारशरीफ आए थे. इस दौरान उन्होंने मघड़ा स्थित मां शीतला मंदिर में पूजा की और वापस घर लौट रहे थे. तभी देवीसराय चौक के पास पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे भतीजी की दर्दनाक मौत हो गई.
शव का कराया पोस्टमार्टम: इधर, घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर और लहेरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले भी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने राहगीर को ठोकर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. हादसा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र में हुआ था.
"घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है. जबकि चालक भागने में सफल रहा." - नारद मुनि, थानाध्यक्ष, दीपनगर
इसे भी पढ़े- नालंदा में सड़क हादसा, बाइक की टक्कर से युवक की मौत