ETV Bharat / state

देवघर के नवोदय विद्यालय में छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप - Girl suicide in Navodaya School - GIRL SUICIDE IN NAVODAYA SCHOOL

Suicide in Deoghar. देवघर के नवोदय विद्यालय में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Suicide in Deoghar
रोते बिलखते परिजन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 30, 2024, 10:10 AM IST

देवघर: जिले के रिखिया थाना स्थित नवोदय विद्यालय में सोमवार को एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में छात्रा के पिता विमलेश सिंह का कहना है कि जैसे ही उन्हें पता चला कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है, वे दुमका से देवघर पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ती थी, वह पढ़ाई में काफी अच्छी थी. लेकिन इसके बावजूद उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उसने आत्महत्या कर ली.

नवोदय विद्यालय में छात्रा ने की आत्महत्या (ईटीवी भारत)

उन्होंने नवोदय विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से विद्यालय में राजनीति चल रही थी, इसी कारण उनकी बेटी थोड़ी परेशान थी. विद्यालय के लाइब्रेरी टीचर और फिजिक्स टीचर प्रतिदिन बच्चों पर बेवजह हुक्म चलाते हैं, जिससे कई बच्चे परेशान हैं. इस बात की शिकायत उनकी बेटी ने भी की थी.

उन्होंने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए पूछा कि सोमवार दोपहर जब उनकी बेटी ने आत्महत्या की, तो विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें तुरंत सूचना क्यों नहीं दी. उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने बिना किसी को सूचना दिए तुरंत उनकी बच्ची के शव को सदर अस्पताल भेज दिया.

स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

विमलेश सिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधन लापरवाही बरत रहा है. इसी कारण उनकी बेटी की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद माता-पिता सदर अस्पताल में रोते रहे, हालांकि परिजनों ने मृतक बच्ची के परिजनों को संभाला. मृतक बच्ची के पिता विमलेश सिंह ने बताया कि उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि उनकी बच्ची ने सुसाइड नोट भी लिखा है, लेकिन उन्हें सुसाइड नोट नहीं मिला है.

उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर संदेह जताते हुए कहा कि उनकी बेटी को सुसाइड नोट लिखने के लिए मजबूर किया गया, क्योंकि उनकी बेटी पढ़ाई में अच्छी होने के साथ-साथ दिल और दिमाग से भी काफी मजबूत थी. इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती.

पिता विमलेश सिंह ने कहा कि सोमवार को छुट्टी का समय 10:00 बजे है, जब उनकी बेटी छुट्टी के लिए अपने हॉस्टल गई और वापस नहीं लौटी, तो स्कूल प्रबंधन ने उनकी बेटी को खोजने की कोशिश क्यों नहीं की? मृतक बच्ची के परिजनों ने कई ऐसे सवाल उठाए, जिससे स्कूल प्रबंधन और वहां कार्यरत शिक्षकों पर संदेह पैदा होता है.

परिजनों के आरोपों के बाद जब हमने स्कूल के प्रिंसिपल यूपी पानी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन लगाए जा रहे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. प्रिंसिपल यूपी पानी ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी, अगर इसमें स्कूल के किसी भी सदस्य की गलती पाई जाती है तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. स्कूल की तरफ से भी जांच में पुलिस की पूरी मदद की जाएगी.

रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत की असली वजह क्या है.

यह भी पढ़ें:

चतरा में तैनात उत्तर प्रदेश के सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, नाइट ड्यूटी के दौरान उठाया खौफनाक कदम - CRPF jawan committed suicide

रांची के हरिओम टावर में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी मौत की वजह - Suicide in Hariom Tower

रांची जेल में सुसाइडः पत्नी की हत्या के आरोपित ने दी जान - Suicide in jail

देवघर: जिले के रिखिया थाना स्थित नवोदय विद्यालय में सोमवार को एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में छात्रा के पिता विमलेश सिंह का कहना है कि जैसे ही उन्हें पता चला कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है, वे दुमका से देवघर पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ती थी, वह पढ़ाई में काफी अच्छी थी. लेकिन इसके बावजूद उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उसने आत्महत्या कर ली.

नवोदय विद्यालय में छात्रा ने की आत्महत्या (ईटीवी भारत)

उन्होंने नवोदय विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से विद्यालय में राजनीति चल रही थी, इसी कारण उनकी बेटी थोड़ी परेशान थी. विद्यालय के लाइब्रेरी टीचर और फिजिक्स टीचर प्रतिदिन बच्चों पर बेवजह हुक्म चलाते हैं, जिससे कई बच्चे परेशान हैं. इस बात की शिकायत उनकी बेटी ने भी की थी.

उन्होंने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए पूछा कि सोमवार दोपहर जब उनकी बेटी ने आत्महत्या की, तो विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें तुरंत सूचना क्यों नहीं दी. उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने बिना किसी को सूचना दिए तुरंत उनकी बच्ची के शव को सदर अस्पताल भेज दिया.

स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

विमलेश सिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधन लापरवाही बरत रहा है. इसी कारण उनकी बेटी की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद माता-पिता सदर अस्पताल में रोते रहे, हालांकि परिजनों ने मृतक बच्ची के परिजनों को संभाला. मृतक बच्ची के पिता विमलेश सिंह ने बताया कि उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि उनकी बच्ची ने सुसाइड नोट भी लिखा है, लेकिन उन्हें सुसाइड नोट नहीं मिला है.

उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर संदेह जताते हुए कहा कि उनकी बेटी को सुसाइड नोट लिखने के लिए मजबूर किया गया, क्योंकि उनकी बेटी पढ़ाई में अच्छी होने के साथ-साथ दिल और दिमाग से भी काफी मजबूत थी. इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती.

पिता विमलेश सिंह ने कहा कि सोमवार को छुट्टी का समय 10:00 बजे है, जब उनकी बेटी छुट्टी के लिए अपने हॉस्टल गई और वापस नहीं लौटी, तो स्कूल प्रबंधन ने उनकी बेटी को खोजने की कोशिश क्यों नहीं की? मृतक बच्ची के परिजनों ने कई ऐसे सवाल उठाए, जिससे स्कूल प्रबंधन और वहां कार्यरत शिक्षकों पर संदेह पैदा होता है.

परिजनों के आरोपों के बाद जब हमने स्कूल के प्रिंसिपल यूपी पानी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन लगाए जा रहे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. प्रिंसिपल यूपी पानी ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी, अगर इसमें स्कूल के किसी भी सदस्य की गलती पाई जाती है तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. स्कूल की तरफ से भी जांच में पुलिस की पूरी मदद की जाएगी.

रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत की असली वजह क्या है.

यह भी पढ़ें:

चतरा में तैनात उत्तर प्रदेश के सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, नाइट ड्यूटी के दौरान उठाया खौफनाक कदम - CRPF jawan committed suicide

रांची के हरिओम टावर में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी मौत की वजह - Suicide in Hariom Tower

रांची जेल में सुसाइडः पत्नी की हत्या के आरोपित ने दी जान - Suicide in jail

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.