फतेहपुर: जिले में शोहदों से परेशान एक युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल, छात्रा को उसके गांव के ही दो युवक परेशान करते थे. छात्रा ने जब विरोध किया तो उसके साथ कोर्ट मैरिज की अफवाह फैला दी. अफवाह से आहत छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती (21 वर्ष) स्नातक की छात्रा थी. युवती के परिजनों ने बताया कि गांव के ही निवासी अंकित तिवारी और अनुज तिवारी उसकी पुत्री को काफी समय से परेशान कर रहे थे. दोनों के परिजनों से कई बार शिकायत भी की थी, लेकिन उन लोगों ने बताई गई बात अनसुनी की. युवती के परिजन बदनामी के डर से पुलिस से शिकायत करने से बच रहे थे.
आरोपी ने गांव में फैलाई झूठी अफवाह
कुछ दिनों पूर्व आरोपी अंकित ने अफवाह फैला दी कि उसने छात्रा से कोर्ट मैरिज कर ली है. इस बात से छात्रा मानसिक तनाव में रहने लगी. इसी वजह से छात्रा को थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदार के घर भेज दिया था. आरोपी रिश्तेदार के गांव भी पहुंचने लगे और वहां भी कोर्ट मैरिज की बात कहकर बेटी को बदनाम करने लगे. आहत बेटी ने गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रिश्तेदार के यहां आत्महत्या कर ली.
वहीं, इस मामले में एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही अफवाह फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.