ETV Bharat / state

मुंगेर में दोस्त की बहन से प्यार करने की मिली सजा, भाई ने पीट पीटकर प्रेमी को मार डाला - Murder in Munger - MURDER IN MUNGER

Murder in Munger : मुंगेर में एक युवक को दोस्त की बहन से प्यार करने की सजा मौत के रूप में मिली. वो शनिवार की रात से ही गायब था. जब पुलिस ने आरोपियों को संदेह के आधार पर उठाया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 9, 2024, 9:43 PM IST

मुंगेर : जिले के बरियारपुर में दोस्त की बहन से प्यार करना युवक को महंगा पड़ गया. इसकी कीमत आशिक को अपनी जान गवां कर चुकानी पड़ी. प्रेमिका के भाई और दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को मार डाला.

दोस्त की बहन से प्यार किया तो मिली मौत : मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक का शव गड्ढे में भरे गंगा के पानी के अंदर से बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना पुलिस तक पहुंची तो छानबीन शुरू हुई. लड़के की पहचान होते ही पूरी कहानी आइने के तरह साफ हो गई. उसकी हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी.

दोस्तों संग मिलकर की प्रेमी की हत्या : बेटे के शव की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक शनिवार की रात से ही गायब था. मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए बरियारपुर थाने में एक आवेदन भी दिया था लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की.

पुलिस ने बरामद किया शव : वहीं, दूसरी तरफ बरियारपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया था. शव मिलते ही बरियारपुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शेष 4 लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

''बीते 7 अप्रैल को बरियारपुर थाना पुलिस को सूचना मिली की रहिया टोला के कुछ युवक ने एक युवक को मारपीट कर गायब कर दिया है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. हिरासत में लिए गए युवक प्रिंस कुमार से जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि रहिया बहियार में अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था. जिसके बाद कुछ दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी और गंगा किनारे शव को फेंक दिया.''- राजेश कुमार, एसडीपीओ

ये भी पढ़ें-

मुंगेर : जिले के बरियारपुर में दोस्त की बहन से प्यार करना युवक को महंगा पड़ गया. इसकी कीमत आशिक को अपनी जान गवां कर चुकानी पड़ी. प्रेमिका के भाई और दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को मार डाला.

दोस्त की बहन से प्यार किया तो मिली मौत : मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक का शव गड्ढे में भरे गंगा के पानी के अंदर से बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना पुलिस तक पहुंची तो छानबीन शुरू हुई. लड़के की पहचान होते ही पूरी कहानी आइने के तरह साफ हो गई. उसकी हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी.

दोस्तों संग मिलकर की प्रेमी की हत्या : बेटे के शव की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक शनिवार की रात से ही गायब था. मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए बरियारपुर थाने में एक आवेदन भी दिया था लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की.

पुलिस ने बरामद किया शव : वहीं, दूसरी तरफ बरियारपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया था. शव मिलते ही बरियारपुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शेष 4 लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

''बीते 7 अप्रैल को बरियारपुर थाना पुलिस को सूचना मिली की रहिया टोला के कुछ युवक ने एक युवक को मारपीट कर गायब कर दिया है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. हिरासत में लिए गए युवक प्रिंस कुमार से जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि रहिया बहियार में अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था. जिसके बाद कुछ दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी और गंगा किनारे शव को फेंक दिया.''- राजेश कुमार, एसडीपीओ

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.