ETV Bharat / state

हरियाणा के फरीदाबाद में पानी के टैंकर में मिली लड़की की लाश, मर्डर का शक

दिवाली के शुभ दिन पर हरियाणा के फरीदाबाद में पानी के टैंकर में एक लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है.

Etv Bharat
हरियाणा में पानी के टैंकर में मिली लड़की की लाश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 3 hours ago

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में दिवाली के शुभ दिन पर एक ऐसी घटना हुई है जिसे देख और सुनकर हर कोई हैरान है. यहां सड़क पर घूम रहे एक पानी के टैंकर के अंदर एक लड़की की लाश मिली है.

पानी के टैंकर में मिली लड़की की लाश : फरीदाबाद का नगर निगम सड़कों पर पानी के छिड़काव के लिए प्राइवेट पानी के टैंकर का इस्तेमाल करता है. ऐसे ही एक प्राइवेट टैंकर की टंकी में एक लड़की का शव मिला है. बताया जा रहा है कि टैंकर रोजाना तीन नंबर तिकोना पार्क के पास खड़ा रहता है. आज सेक्टर 12 खेल परिसर में रन फॉर यूनिटी दौड़ कार्यक्रम के लिए मैदान पर पानी का छिड़काव करके ड्राइवर टैंकर को दोबारा पानी भरने के लिए बड़ौली गांव के पास ट्यूबवेल पर पहुंचा जहां पर उसने पानी की नली में चुन्नी फंसे हुए देखी. जब ड्राइवर ने टैंकर पर चढ़कर अंदर झांककर देखा तो उसमें एक लड़की की डेड बॉडी दिखाई दी. टैंकर ड्राइवर ने तुरंत इसकी ख़बर पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ड्राइवर और आसपास के लोगों से पूछताछ की.

हत्या के एंगल से चल रही जांच : बीपीटीपी थाना प्रभारी पूनम हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि डायल 112 की टीम ने थाने में इसकी सूचना दी. मौके पर जब पहुंचे तो टैंकर में एक लड़की की डेड बॉडी थी. एफएसएल की टीम मौके पर जांच कर रही है. टैंकर के अंदर डेड बॉडी कैसे पहुंची इसकी जांच की जा रही है. इसमें हत्या का भी एंगल देखा जा रहा है. मौके पर डीसीपी और एसीपी भी पहुंचे हुए हैं. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया है.

Girl body found in water tanker in Faridabad of Haryana
पानी की टैंकर में मिली लड़की की डेड बॉडी (Etv Bharat)

डिप्रेशन में थी मुस्कान : जांच के बाद मृतका की पहचान मुस्कान के तौर पर हुई है. मुस्कान के पिता उस्मान ने बताया कि उनकी बेटी पिछले कई दिनों से परेशान चल रही थी और डिप्रेशन में थी. हमने कई बार उससे पूछने की कोशिश की, लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारे में कुछ भी नहीं बताती थी. कल देर रात करीब 9.30 बजे वो घर से किसी को बिना बताए निकल गई, जिसके बाद वो वापस नहीं लौटी. रात में ही पुलिस को लापता होने की सूचना भी दे दी गई थी. आज सुबह पुलिस का फोन आया कि सेक्टर 9 बाईपास के पास पानी की टैंकर के अंदर एक लड़की की डेड बॉडी मिली है. पहचान करने के लिए बुलाए जाने पर जब वहां पहुंचे तो देखा कि वो हमारी बेटी की डेड बॉडी थी.बेटी की मौत कैसे हुई. क्या किसी ने उसका मर्डर किया, इसकी जांच होनी चाहिए.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : दौड़ लगाते वक्त गिरे सीएम नायब सैनी, कुरुक्षेत्र में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की मैराथन दौड़ में लिया था हिस्सा

ये भी पढ़ें : हरियाणा में दिवाली से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 36 आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों के तबादले, विवादों में घिरे जींद SP का ट्रांसफर

ये भी पढ़ें : क्या आपने भी देखा 'बाहुबली ट्रक'? 400 टायर, 2 हजार घोड़ों की ताकत, 200 टीमें हर वक्त रहती हैं तैनात

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में दिवाली के शुभ दिन पर एक ऐसी घटना हुई है जिसे देख और सुनकर हर कोई हैरान है. यहां सड़क पर घूम रहे एक पानी के टैंकर के अंदर एक लड़की की लाश मिली है.

पानी के टैंकर में मिली लड़की की लाश : फरीदाबाद का नगर निगम सड़कों पर पानी के छिड़काव के लिए प्राइवेट पानी के टैंकर का इस्तेमाल करता है. ऐसे ही एक प्राइवेट टैंकर की टंकी में एक लड़की का शव मिला है. बताया जा रहा है कि टैंकर रोजाना तीन नंबर तिकोना पार्क के पास खड़ा रहता है. आज सेक्टर 12 खेल परिसर में रन फॉर यूनिटी दौड़ कार्यक्रम के लिए मैदान पर पानी का छिड़काव करके ड्राइवर टैंकर को दोबारा पानी भरने के लिए बड़ौली गांव के पास ट्यूबवेल पर पहुंचा जहां पर उसने पानी की नली में चुन्नी फंसे हुए देखी. जब ड्राइवर ने टैंकर पर चढ़कर अंदर झांककर देखा तो उसमें एक लड़की की डेड बॉडी दिखाई दी. टैंकर ड्राइवर ने तुरंत इसकी ख़बर पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ड्राइवर और आसपास के लोगों से पूछताछ की.

हत्या के एंगल से चल रही जांच : बीपीटीपी थाना प्रभारी पूनम हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि डायल 112 की टीम ने थाने में इसकी सूचना दी. मौके पर जब पहुंचे तो टैंकर में एक लड़की की डेड बॉडी थी. एफएसएल की टीम मौके पर जांच कर रही है. टैंकर के अंदर डेड बॉडी कैसे पहुंची इसकी जांच की जा रही है. इसमें हत्या का भी एंगल देखा जा रहा है. मौके पर डीसीपी और एसीपी भी पहुंचे हुए हैं. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया है.

Girl body found in water tanker in Faridabad of Haryana
पानी की टैंकर में मिली लड़की की डेड बॉडी (Etv Bharat)

डिप्रेशन में थी मुस्कान : जांच के बाद मृतका की पहचान मुस्कान के तौर पर हुई है. मुस्कान के पिता उस्मान ने बताया कि उनकी बेटी पिछले कई दिनों से परेशान चल रही थी और डिप्रेशन में थी. हमने कई बार उससे पूछने की कोशिश की, लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारे में कुछ भी नहीं बताती थी. कल देर रात करीब 9.30 बजे वो घर से किसी को बिना बताए निकल गई, जिसके बाद वो वापस नहीं लौटी. रात में ही पुलिस को लापता होने की सूचना भी दे दी गई थी. आज सुबह पुलिस का फोन आया कि सेक्टर 9 बाईपास के पास पानी की टैंकर के अंदर एक लड़की की डेड बॉडी मिली है. पहचान करने के लिए बुलाए जाने पर जब वहां पहुंचे तो देखा कि वो हमारी बेटी की डेड बॉडी थी.बेटी की मौत कैसे हुई. क्या किसी ने उसका मर्डर किया, इसकी जांच होनी चाहिए.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : दौड़ लगाते वक्त गिरे सीएम नायब सैनी, कुरुक्षेत्र में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की मैराथन दौड़ में लिया था हिस्सा

ये भी पढ़ें : हरियाणा में दिवाली से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 36 आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों के तबादले, विवादों में घिरे जींद SP का ट्रांसफर

ये भी पढ़ें : क्या आपने भी देखा 'बाहुबली ट्रक'? 400 टायर, 2 हजार घोड़ों की ताकत, 200 टीमें हर वक्त रहती हैं तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.