ETV Bharat / state

गाजियाबाद में युवती ने युवकों के साथ मिलकर कैब चालक को लूटा, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

-मामले में युवती सहित चार गिरफ्तार. -पूछताछ में हुआ मामले का खुलासा.

गाजियाबाद में कैब चालक से लूट
गाजियाबाद में कैब चालक से लूट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में घूमने-फिरने के लिए युवती और तीन युवकों ने मिलकर लूट की साजिश रच दी. घटना में शामिल युवती समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी गई कार, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई कार और चाकू बरामद किया गया है.

दरअसल, मंगलवार को पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि एक युवती और दो युवक, जिन्होंने ओला कैब बुक की थी, बरेली ले जाने के बहाने उसे धमका कर कार छीन ले गए. शिकायत के बाद भोजपुर पुलिस ने जांच शुरू की और 11 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर चंदेला फार्म हाउस के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में हुआ खुलासा: आरोपियों ने बताया कि वे एक-दूसरे को पहले से जानते हैं और पैसे की कमी के चलते लूट की योजना बनाई. युवती ने ओला कैब ड्राइवर को बरेली जाने के लिए फोन किया. योजना के अनुसार युवती व दो अन्य व्यक्ति कार में बैठे, जबकि चौथा व्यक्ति अपनी कार से पीछे-पीछे चल रहा था. सुनसान इलाके में उन्होंने चाकू की नोंक पर चालक से कार और मोबाइल लूट लिया. आरोपियों ने बताया कि वे एक-दूसरे को पहले से जानते हैं. वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि युवती को न्यू ईयर की पार्टी करने के लिए गोवा या ऐसी ही किसी जाना था. लेकिन, पैसे न होने के चलते युवती ने ऐसा करने का प्लान बनाया. इसके बाद उसने अपने दोस्तों को इसमें शामिल किया. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में घूमने-फिरने के लिए युवती और तीन युवकों ने मिलकर लूट की साजिश रच दी. घटना में शामिल युवती समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी गई कार, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई कार और चाकू बरामद किया गया है.

दरअसल, मंगलवार को पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि एक युवती और दो युवक, जिन्होंने ओला कैब बुक की थी, बरेली ले जाने के बहाने उसे धमका कर कार छीन ले गए. शिकायत के बाद भोजपुर पुलिस ने जांच शुरू की और 11 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर चंदेला फार्म हाउस के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में हुआ खुलासा: आरोपियों ने बताया कि वे एक-दूसरे को पहले से जानते हैं और पैसे की कमी के चलते लूट की योजना बनाई. युवती ने ओला कैब ड्राइवर को बरेली जाने के लिए फोन किया. योजना के अनुसार युवती व दो अन्य व्यक्ति कार में बैठे, जबकि चौथा व्यक्ति अपनी कार से पीछे-पीछे चल रहा था. सुनसान इलाके में उन्होंने चाकू की नोंक पर चालक से कार और मोबाइल लूट लिया. आरोपियों ने बताया कि वे एक-दूसरे को पहले से जानते हैं. वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि युवती को न्यू ईयर की पार्टी करने के लिए गोवा या ऐसी ही किसी जाना था. लेकिन, पैसे न होने के चलते युवती ने ऐसा करने का प्लान बनाया. इसके बाद उसने अपने दोस्तों को इसमें शामिल किया. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें-

गाजियाबाद: अंधविश्वास में फंसाकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी पकड़ा गया, 3 और गिरफ्तार

गाजियाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना सहित दो आरोपी गिरफ्तार, कई मोटरसाइकिल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.