ETV Bharat / state

नोएडाः मैट्रिमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, युवती ने पुलिस से कहा- 13 लाख रुपए भी ले लिए - GIRL ACCUSED MAN FOR RAPE IN NOIDA

नोएडा में युवती ने पुलिस से शिकायत की है कि मैट्रिमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर एक युवक ने दुष्कर्म किया.

नोएडा में युवती ने लगाया रेप का आरोप
नोएडा में युवती ने लगाया रेप का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 11, 2024, 8:24 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में युवती ने कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस से गुरुवार को शिकायत की है. आरोप है कि युवक ने युवती से मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती की थी और दुष्कर्म करने के साथ युवती से 13 लाख रुपये की ठगी भी की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल युवती बैंक में काम करती है. उसने बताया कि युवक ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल पर 'अनमैरिड' लिख रखा था. दोनों में दोस्ती के बाद बातचीत शुरू हुई. इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म तो किया ही, 13 लाख रुपये की ठगी भी कर ली. अब वह पैसे नहीं लौटा रहा है. युवती की जब उससे बातचीत शुरू हुई थी, तब उसने एक कंपनी में अच्छी नौकरी होने की बात कही थी. उसने यह भी कहा कि आरोपी ऐसा कई लड़कियों के साथ कर चुका है.

यह भी पढ़ें- नोएडा में एक्स पर समाजसेविका महिला को दुष्कर्म की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

कंपनी का डेटा चोरी करने का आरोप: वहीं एक अन्य मामले में नोएडा के सेक्टर-58 स्थित बायोन सॉफ्टवेयर कंपनी की लीगल मैनेजर ने गुरुवार को पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने बताया कि सहैब हुसैन नामक व्यक्ति उनकी कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर काम करते थे. कुछ महीने पहले उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया दिया, जिसके कुछ समय बाद उन्होंने कंपनी का लैपटॉप वापस किया.

इस दौरान उन्होंने कंपनी का डेटाबेस डाउनलोड कर लिया, जिसमें 17 हजार से अधिक ग्राहकों और 40 हजार से अधिक लोगों के नाम, नंबर, पते से लेकर ऑर्डर की जानकारी है. इससे कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ. आरोप है कि वह कंपनी के डेटा को दूसरी कंपनियों को बेच रहा है. साथ ही खुद की कंपनी बनाकर उस डाटा से ग्राहकों को तोड़ कर अपना व्यापार कर रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- ट्यूशन से लौट रही 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में युवती ने कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस से गुरुवार को शिकायत की है. आरोप है कि युवक ने युवती से मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती की थी और दुष्कर्म करने के साथ युवती से 13 लाख रुपये की ठगी भी की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल युवती बैंक में काम करती है. उसने बताया कि युवक ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल पर 'अनमैरिड' लिख रखा था. दोनों में दोस्ती के बाद बातचीत शुरू हुई. इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म तो किया ही, 13 लाख रुपये की ठगी भी कर ली. अब वह पैसे नहीं लौटा रहा है. युवती की जब उससे बातचीत शुरू हुई थी, तब उसने एक कंपनी में अच्छी नौकरी होने की बात कही थी. उसने यह भी कहा कि आरोपी ऐसा कई लड़कियों के साथ कर चुका है.

यह भी पढ़ें- नोएडा में एक्स पर समाजसेविका महिला को दुष्कर्म की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

कंपनी का डेटा चोरी करने का आरोप: वहीं एक अन्य मामले में नोएडा के सेक्टर-58 स्थित बायोन सॉफ्टवेयर कंपनी की लीगल मैनेजर ने गुरुवार को पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने बताया कि सहैब हुसैन नामक व्यक्ति उनकी कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर काम करते थे. कुछ महीने पहले उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया दिया, जिसके कुछ समय बाद उन्होंने कंपनी का लैपटॉप वापस किया.

इस दौरान उन्होंने कंपनी का डेटाबेस डाउनलोड कर लिया, जिसमें 17 हजार से अधिक ग्राहकों और 40 हजार से अधिक लोगों के नाम, नंबर, पते से लेकर ऑर्डर की जानकारी है. इससे कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ. आरोप है कि वह कंपनी के डेटा को दूसरी कंपनियों को बेच रहा है. साथ ही खुद की कंपनी बनाकर उस डाटा से ग्राहकों को तोड़ कर अपना व्यापार कर रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- ट्यूशन से लौट रही 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.