ETV Bharat / state

'मुस्लिम वोट के लिए देश बेच देंगे'-अखिलेश पर बरसे गिरिराज, सीमांचल में हिंदुओं की घटती आबादी पर जतायी चिंता - Giriraj Singh - GIRIRAJ SINGH

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों बेगूसराय दौरे पर हैं. इस दौरान वो लगातार विपक्ष पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में सोमवार 2 सितंबर को बेगूसराय के कारगिल भवन में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह पत्रकारों से बात करते हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें, विस्तार से.

Giriraj Singh
गिरिराज सिंह. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2024, 9:08 PM IST

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया. उन्होंने अखिलेश यादव को वोट का सौदागर बताया, साथ ही मुस्लिम वोट के लिए देश को बेच देने की भी बात कही. उत्तर प्रदेश में एक सपा नेता का नाम नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आने पर उसके बचाव में उतरे अखिलेश यादव के संबंध में गिरिराज सिंह ने ये आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव 'मीठा-मीठा घट घट और तीता तीता थू थू करने वाले लोग हैं.'

"उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक नाबालिक लड़की का मुस्लिम युवक द्वारा दुष्कर्म मामले में अखिलेश यादव समर्थन में उतर जाते हैं, क्योंकि इन्हें मुसलमानों का वोट लेना है. अगर कोई बलात्कारी होगा तो उसके संबंध में कहेंगे कि जानबूझकर फंसाया जा रहा है. ये लोग वोट के लिय देश को बेच देने वाले लोग हैं."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

सीमांचल में हिंदुओं की घटती संख्या पर चिंताः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीमांचल के इलाके में लगातार घट रहे हिंदुओं की संख्या को लेकर चिंता जतायी. गिरिराज सिंह ने कहा कि वह सीमांचल की वस्तु स्थिति को जानने के लिए वहां जा रहे हैं. बता दें कि गिरिराज सिंह इन दिनों बेगूसराय दौरे पर हैं. इस दौरान वो लगातार विपक्ष पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में सोमवार 2 सितंबर को बेगूसराय के कारगिल भवन में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह पत्रकारों से बात करते हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा.

बदरुद्दनी अजमल के बयान पर भड़केः असम के नेता बदरुद्दीन अजमल ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा को हिटलर बताया था. उन्होंने दावा किया था कि असम में भाजपा की सरकार गिर जाएगी, उसके बाद वहां नमाज पढ़ी जाएगी साथ ही मदरसे भी खुलेंगे. बदरुद्दीन अजमल के इस बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में कभी भी गजवा ए हिंद की मानसिकता पूरी नहीं होगी, चाहे इसके लिय जान की बाजी ही क्यूं ना लगानी पड़ जाए.

इसे भी पढ़ेंः 'तेजस्वी, राहुल देश को पाकिस्तान और बांग्लादेश बनाना चाहते हैं' गिरिराज सिंह ने असम CM के फैसले का किया स्वागत - Giriraj Singh

इसे भी पढ़ेंः 'बलात्कारियों के साथ दिखते हैं टुकड़े-टुकड़े गैंग', बोले गिरिराज- बंगाल पर लालू-तेजस्वी और राहुल का मुंह क्यों बंद? - Giriraj Singh

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया. उन्होंने अखिलेश यादव को वोट का सौदागर बताया, साथ ही मुस्लिम वोट के लिए देश को बेच देने की भी बात कही. उत्तर प्रदेश में एक सपा नेता का नाम नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आने पर उसके बचाव में उतरे अखिलेश यादव के संबंध में गिरिराज सिंह ने ये आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव 'मीठा-मीठा घट घट और तीता तीता थू थू करने वाले लोग हैं.'

"उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक नाबालिक लड़की का मुस्लिम युवक द्वारा दुष्कर्म मामले में अखिलेश यादव समर्थन में उतर जाते हैं, क्योंकि इन्हें मुसलमानों का वोट लेना है. अगर कोई बलात्कारी होगा तो उसके संबंध में कहेंगे कि जानबूझकर फंसाया जा रहा है. ये लोग वोट के लिय देश को बेच देने वाले लोग हैं."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

सीमांचल में हिंदुओं की घटती संख्या पर चिंताः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीमांचल के इलाके में लगातार घट रहे हिंदुओं की संख्या को लेकर चिंता जतायी. गिरिराज सिंह ने कहा कि वह सीमांचल की वस्तु स्थिति को जानने के लिए वहां जा रहे हैं. बता दें कि गिरिराज सिंह इन दिनों बेगूसराय दौरे पर हैं. इस दौरान वो लगातार विपक्ष पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में सोमवार 2 सितंबर को बेगूसराय के कारगिल भवन में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह पत्रकारों से बात करते हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा.

बदरुद्दनी अजमल के बयान पर भड़केः असम के नेता बदरुद्दीन अजमल ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा को हिटलर बताया था. उन्होंने दावा किया था कि असम में भाजपा की सरकार गिर जाएगी, उसके बाद वहां नमाज पढ़ी जाएगी साथ ही मदरसे भी खुलेंगे. बदरुद्दीन अजमल के इस बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में कभी भी गजवा ए हिंद की मानसिकता पूरी नहीं होगी, चाहे इसके लिय जान की बाजी ही क्यूं ना लगानी पड़ जाए.

इसे भी पढ़ेंः 'तेजस्वी, राहुल देश को पाकिस्तान और बांग्लादेश बनाना चाहते हैं' गिरिराज सिंह ने असम CM के फैसले का किया स्वागत - Giriraj Singh

इसे भी पढ़ेंः 'बलात्कारियों के साथ दिखते हैं टुकड़े-टुकड़े गैंग', बोले गिरिराज- बंगाल पर लालू-तेजस्वी और राहुल का मुंह क्यों बंद? - Giriraj Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.