पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि बिहार में खेला होगा उन्हें पता नहीं कि बिहार में जो खेल होना था वह तो हो गया. कितना दिन तक वह लोग बिहार को लूटते रहते. साथ ही बिहार में बीजेपी की सरकार बनने के सम्राट चौधरी के दावे का गिरिराज सिंह ने खुलकर समर्थन किया है.
आरजेडी पर गिरिराज सिंह का हमला: गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में नई सरकार बन गई है, जो लूटने वाले लोग थे वह अब सरकार से अलग हो गए हैं इसीलिए जो खेला होना था वह हो गया है. अब कोई खेला होने वाला नहीं है. अब बिहार में किसी को लूट की छूट नहीं दी जाएगी. यह बात लूटने वाले भी समझ गए हैं और इसीलिए तरह-तरह का बात वह लोग कर रहे हैं.
"बिहार में जदयू और भाजपा के साथ-साथ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सरकार में आ गई है. बिहार की सरकार पूर्ण बहुमत की सरकार है. कहीं से कोई खेल होने वाला नहीं है. रस्सी जल गई लेकिन ऐंठन नहीं गई."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
लालू पर भी ली चुटकी: गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तरह से लैंड फॉर जॉब मामला की चर्चा हो रही है जिस तरह से उसको लेकर पूछताछ किया जा रहा है, यह किसी से कुछ छिपा हुआ नहीं है. अब समझिए नौकरी के बदले में जमीन लिए जाने जैसी बात किसी ने आज तक सुनी है. जिन पर आरोप है वो जवाब देंगे. जो जैसा करेगा वो वैसा पाएगा. भारत सरकार पूर्वाग्रह से काम नहीं करती है. कानून अपना काम करता है.
सम्राट चौधरी के बयान का किया समर्थन: जब उनसे सवाल किया गया कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कह रहे हैं कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी, उन्होंने कहा कि कौन पार्टी के नेता यह नहीं चाहते हैं कि उनके पार्टी की सरकार बिहार में बने. हर पार्टी ऐसा चाहती है. आप भारतीय जनता पार्टी के बारे में बोल रहे हैं यहां तो माले जैसी पार्टी भी चाहती है कि बिहार में उनकी सरकार बने. इसलिए इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने (सम्राट चौधरी) जो कुछ कहा है पार्टी को ध्यान में रखकर कहा है.
ये भी पढ़ें :-
'बिहार में खेला होगा', दो पूर्व डिप्टी CM ने एक सुर में कहा- 'राजनीति में कभी दरवाजे बंद नहीं होते'
राजभवन के हाई टी पार्टी से तेजस्वी ने बनाई दूरी, बीजेपी नेताओं के साथ नीतीश का दिखा 'पुराना प्यार'
नीतीश कुमार फिर NDA में जाएंगे? RJD की दो टूक- 'कंफ्यूजन दूर करें मुख्यमंत्री'