गिरिडीह: मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ गिरिडीह जिला प्रशासन सख्ती बरत रहा है. चुनाव और होली के मद्देनजर एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर जहां दो दिनों पूर्व बिहार की सीमा से सटे गावां में पुलिस, उत्पाद विभाग और एफएसटी ने संयुक्त छापेमारी करते हुए नकली शराब की खेप बरामद किया. वहीं पिछले 36 घंटे के अंदर एक के बाद एक कार्रवाई की गई है.
देशी ठर्रा लेकर जा रहा तस्कर धराया
एसपी और डीसी के निर्देश पर एफएसटी की टीम ने जमुआ थाना इलाके के भूपतडीह के पास बाइक पर डेढ़ सौ लीटर देशी शराब लेकर जा रहे बसंत मंडल को गिरफ्तार किया है. बसंत मंडल मुफस्सिल थाना इलाके के गडरमा का निवासी है. बसंत की बाइक को भी जब्त किया गया है. बसंत के खिलाफ हीरोडीह थाना में पहले से शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज है.
बाइक पर 63 बोतल शराब लाद जा रहा था बिहार
वहीं जमुई (बिहार) की सीमा पर बनाये गए अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट सरोन मोड़ के पास एसएसटी की टीम ने अवैध विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसकी गिरफ्तारी हुई है उसका नाम आशीष कुमार गुप्ता बताया गया है. आशीष भेलवाघाटी थाना इलाके के घोरंजी का रहने वाला है. आशीष के पास से बीयर और शराब की 63 छोटी-बड़ी बोतलें बरामद की गयी हैं.
जेनरल स्टोर में बिक रहा था गांजा
इसी तरह बगोदर थाना इलाके के हरिहरधाम स्थित जेनरल स्टोर पर छापेमारी की गई. यहां से 47 पुड़िया गांजा बरामद किया गया. एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना पर सरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में पकड़े गए दुकानदार से पूछताछ के बाद यहीं एक मंदिर के बगल में अवस्थित गुमटी में छापा मारा गया. यहां से 200 पुड़िया गांजा बरामद किया गया. इस मामले को लेकर बगोदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड अंकित करते हुए थाना इलाके के मंझलाडीह निवासी रेवतलाल राणा और बगोदर के अमरजीत कुमार को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
होटल-रेस्टोरेंट में शराब परोसने पर कार्रवाई
इसी तरह अवैध तरीके से होटल और रेस्टोरेंट में शराब पिलाने के मामले में भी कार्रवाई की जा रही है. एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी लगातार होटल में छापेमारी कर रहे हैं. ऐसी ही कार्रवाई नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने की है. थानेदार सह इंस्पेक्टर शैलेश ने शहर के विभिन्न होटलों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कई होटलों और रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पी रहे लोगों को खदेड़ कर भगाया गया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर में हड़कंप का माहौल उत्पन्न हो गया.
यह भी पढ़ें: धनबाद में गांजा और शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार, होली में माल खपाने की थी योजना - Illegal sale of liquor
यह भी पढ़ें: गोड्डा में ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब लदी पिकअप वैन भी जब्त - Four Smugglers Arrested