ETV Bharat / state

गिरिडीह नगर निगम के सफाई कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, वोट देने के अधिकार से वंचित रखने का आरोप

गिरिडीह नगर निगम के सफाई कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. कर्मियों का आरोप है कि उन्हें वोट देने से वंचित रखा गया.

Sanitation Workers Protest
विरोध जताते गिरिडीह नगर निगम के सफाई कर्मी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2024, 1:56 PM IST

गिरिडीहः नगर निगम में तैनात सफाई कर्मियों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सफाई कर्मियों का आरोप है कि उन्हें वोट देने के अधिकार से वंचित रखा गया. इसे लेकर गुरुवार की सुबह सफाई कर्मियों ने नगर निगम के सामने प्रदर्शन किया और फिर कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी. इस दौरान सफाई कर्मियों ने नारेबाजी भी की.

सफाई कर्मियों ने सुनाई पीड़ा

इस संबंध में गिरिडीह नगर निगम के सफाई कर्मी आकाश का कहना है कि 26 अक्टूबर को 250 सफाई कर्मियों को इलेक्शन ट्रेनिंग पर भेजा गया था. ट्रेनिंग करने के बाद सभी कर्मी वापस आ गए. बाद में सभी कर्मियों ने कहा कि वे पढ़े-लिखे नहीं हैं. ऐसे में वे लोग चुनाव कार्य नहीं कर सकते. ऐसे में सभी कर्मियों से पोलिंग बूथों की सफाई करवायी गई. साथ ही कर्मियों को बूथ पर तैनात कर दिया गया.

बयान देते गिरिडीह नगर निगम के सफाई कर्मी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

डीसी से कार्रवाई की मांग

गिरिडीह नगर निगम के सफाई कर्मियों का आरोप है कि जब 20 नवंबर को वे मतदान करने गए तो उन्हें कहा गया कि सभी का मत पड़ गया है. सफाई कर्मचारी आकाश का कहना है कि सभी 250 कर्मियों ने गिरिडीह के डीसी से मांग की है कि उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने दिया जाए और जो भी दोषी हैं उनपर कार्रवाई की जाए.

नगर उप आयुक्त का पक्ष

इधर, इस संबंध में नगर उप आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने कहा कि मतदान से वंचित रखने का आरोप गलत है. उन्होंने कहा कि कर्मियों से ऑफलाइन मतदान करवाया गया है. जो कर्मी मतदान से वंचित रह गए थे उनसे भी मतदान के दिन से पूर्व ही वोटिंग करायी गई थी.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: गांडेय में देरी शुरू हुई वोटिंग तो मतदाताओं हुए नाराज!

Jharkhand Assembly Elections 2024: धनबाद के निरसा विधानसभा में बढ़-चढ़कर हुआ मतदान, कहा- विकास होना चाहिए

Jharkhand Election 2024: गिरिडीह के बूथ पर हंगामा, फर्जी वोट दिलवाने का आरोप

गिरिडीहः नगर निगम में तैनात सफाई कर्मियों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सफाई कर्मियों का आरोप है कि उन्हें वोट देने के अधिकार से वंचित रखा गया. इसे लेकर गुरुवार की सुबह सफाई कर्मियों ने नगर निगम के सामने प्रदर्शन किया और फिर कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी. इस दौरान सफाई कर्मियों ने नारेबाजी भी की.

सफाई कर्मियों ने सुनाई पीड़ा

इस संबंध में गिरिडीह नगर निगम के सफाई कर्मी आकाश का कहना है कि 26 अक्टूबर को 250 सफाई कर्मियों को इलेक्शन ट्रेनिंग पर भेजा गया था. ट्रेनिंग करने के बाद सभी कर्मी वापस आ गए. बाद में सभी कर्मियों ने कहा कि वे पढ़े-लिखे नहीं हैं. ऐसे में वे लोग चुनाव कार्य नहीं कर सकते. ऐसे में सभी कर्मियों से पोलिंग बूथों की सफाई करवायी गई. साथ ही कर्मियों को बूथ पर तैनात कर दिया गया.

बयान देते गिरिडीह नगर निगम के सफाई कर्मी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

डीसी से कार्रवाई की मांग

गिरिडीह नगर निगम के सफाई कर्मियों का आरोप है कि जब 20 नवंबर को वे मतदान करने गए तो उन्हें कहा गया कि सभी का मत पड़ गया है. सफाई कर्मचारी आकाश का कहना है कि सभी 250 कर्मियों ने गिरिडीह के डीसी से मांग की है कि उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने दिया जाए और जो भी दोषी हैं उनपर कार्रवाई की जाए.

नगर उप आयुक्त का पक्ष

इधर, इस संबंध में नगर उप आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने कहा कि मतदान से वंचित रखने का आरोप गलत है. उन्होंने कहा कि कर्मियों से ऑफलाइन मतदान करवाया गया है. जो कर्मी मतदान से वंचित रह गए थे उनसे भी मतदान के दिन से पूर्व ही वोटिंग करायी गई थी.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: गांडेय में देरी शुरू हुई वोटिंग तो मतदाताओं हुए नाराज!

Jharkhand Assembly Elections 2024: धनबाद के निरसा विधानसभा में बढ़-चढ़कर हुआ मतदान, कहा- विकास होना चाहिए

Jharkhand Election 2024: गिरिडीह के बूथ पर हंगामा, फर्जी वोट दिलवाने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.