गिरिडीह : लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाले गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार को आखिरकार मंत्री पद मिल ही गया. गुरुवार को जब सुदिव्य कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली तो गिरिडीह में उत्साह का माहौल बन गया. गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और मिठाई खिलाई. लोगों ने कहा कि अब इस क्षेत्र का विकास और भी तेज गति से होगा.
दो दशक पहले गिरिडीह विधायक थे मंत्री
आपको बता दें कि झारखंड अलग राज्य बनने के बाद जब बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सरकार बनी तो गिरिडीह विधायक चंद्रमोहन प्रसाद मंत्री बने. 2005 में चंद्रमोहन को झामुमो प्रत्याशी मुन्नालाल ने हरा दिया था. इसके बाद गिरिडीह से कोई विधायक कभी मंत्री नहीं बन सका. इस बार जब सुदिव्य कुमार दोबारा जीते तो उन्हें मंत्री पद मिल गया.
झूम उठे कार्यकर्त्ता
इधर, सुदिव्य कुमार के मंत्री पद की शपथ लेते ही कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. झामुमो के जिला कार्यालय में जश्न का माहौल रहा. झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया.
गौरव का पल : जिलाध्यक्ष
जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसे गौरव का क्षण बताया. उन्होंने कहा कि विकास पुरुष माने जाने वाले विधायक सुदिव्य कुमार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया है. उन्होंने कहा कि सुदिव्य कुमार ने एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में झामुमो से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. आज वे मंत्री बन गए हैं, इसके लिए जिले की जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भी धन्यवाद दे रही है.
यह भी पढ़ें:
एक दशक बाद पलामू को मिली मंत्रिमंडल में जगह, राधाकृष्ण किशोर के मंत्री बनने से बढ़ी उम्मीदें
हेमंत कैबिनेट का हुआ विस्तार, 11 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, देखें पूरी लिस्ट