ETV Bharat / state

कुख्यात अमन साव के इशारे पर गिरिडीह जेल अधीक्षक के परिवार पर होने वाला था हमला, झारखंड एटीएस ने अपराधियों को दबोचा - Jharkhand ATS arrested criminals - JHARKHAND ATS ARRESTED CRIMINALS

कुख्यात अमन साव के इशारे पर गिरिडीह जेल अधीक्षक के परिवार पर हमला होने वाला था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने झारखंड एटीएस की टीम ने अराधियों को दबोच लिया.

Jharkhand ATS arrested criminals
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 13, 2024, 4:40 PM IST

रांची: गिरिडीह जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव बेखौफ हो गया है. जेल में धमकी देने के बाद अमन ने अपने गुरु को गिरिडीह जेल अधीक्षक हिमानी के परिवार पर हमला करने का आदेश दिया था. 2 से 3 दिनों के भीतर जेल अधीक्षक के देवघर स्थित घर पर अमन के गुर्गे हमला करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही झारखंड एटीएस की टीम ने अमन गिरोह के उन चारों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जो देवघर जाकर जेल अधीक्षक के घर पर हमला करने वाले थे.

एटीएस एसपी ऋषभ झा का बयान (ईटीवी भारत)

एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि टेक्निकल सेल से इस बात की जानकारी मिलने के बाद एटीएस तुरंत हरकत में आई और गिरिडीह जेल अधीक्षक के घर पर हमले की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एटीएस को मिल गई थी समय रहते सूचना

गिरिडीह जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव बेखौफ हो चुका है. जेल में रहते हुए अमन ने गिरिडीह जेल की अधीक्षक हिमानी प्रिया के पूरे परिवार पर हमला करवाने की साजिश रच रहा है. गनीमत है कि झारखंड एटीएस को पूरे मामले की जानकारी हमले के पूर्व हो गई नहीं तो देवघर स्थित हिमानी प्रिया के घर और उनके परिवार वाले किसी भी समय हमले के शिकार हो सकते थे. एटीएस एसपी ऋषभ जाने बताया कि अमन गिरोह के एक्टिविटी को लेकर उसके कुछ गुर्गों के फोन सर्विलांस पर रखे गए थे. इसी दौरान यह जानकारी मिली कि अमन के द्वारा गिरिडीह जेल की अधीक्षक हिमानी प्रिया के पूरे परिवार को निशाना बनाने का आदेश दिया गया.

गुमला, रांची, रामगढ़ में हुई रेड

गिरिडीह जेल की अधीक्षक के परिवार पर हमले की सूचना मिलने के बाद जिला अपराधियों के द्वारा परिवार पर हमला किया जाना था. उनकी तलाश शुरू की गई.
सटीक सूचना के आधार पर गुमला से अमन के सबसे खास शूटर शिव शंकर उर्फ शिव को गिरफ्तार किया गया. रांची के पंडरा से रोशन कुमार सिंह और रामगढ़ के पतरातू से अजय ठाकुर और अविनाश को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चारों अपराधी अमन के सारे पर किसी भी आपराधिक वारदात को अंजाम देने का माद्दा रखते हैं.

जांच जारी

झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ जाने बताया कि अमन गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है इस साजिश में शामिल कई अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है. गिरिडीह जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया के परिवार पर हमला करने के लिए हथियार भी इकट्ठा किए गए थे उन हथियारों की खोज भी एटीएस के द्वारा जारी है.

ये भी पढ़ें:

गिरिडीह सेंट्रल जेल अधीक्षक हिमानी को खतरा, जान से मारने की मिल रही है धमकी, सुरक्षा को लेकर लिखा पत्र - Jail Superintendent Himani

महान व्यक्तित्व की पुस्तकें पढ़ रहा है गैंगस्टर अमन, केंद्रीय कारा के सेल में है बंद, 24 घंटे सीसीटीवी से हो रही है निगरानी - Gangster Aman

रांची: गिरिडीह जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव बेखौफ हो गया है. जेल में धमकी देने के बाद अमन ने अपने गुरु को गिरिडीह जेल अधीक्षक हिमानी के परिवार पर हमला करने का आदेश दिया था. 2 से 3 दिनों के भीतर जेल अधीक्षक के देवघर स्थित घर पर अमन के गुर्गे हमला करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही झारखंड एटीएस की टीम ने अमन गिरोह के उन चारों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जो देवघर जाकर जेल अधीक्षक के घर पर हमला करने वाले थे.

एटीएस एसपी ऋषभ झा का बयान (ईटीवी भारत)

एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि टेक्निकल सेल से इस बात की जानकारी मिलने के बाद एटीएस तुरंत हरकत में आई और गिरिडीह जेल अधीक्षक के घर पर हमले की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एटीएस को मिल गई थी समय रहते सूचना

गिरिडीह जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव बेखौफ हो चुका है. जेल में रहते हुए अमन ने गिरिडीह जेल की अधीक्षक हिमानी प्रिया के पूरे परिवार पर हमला करवाने की साजिश रच रहा है. गनीमत है कि झारखंड एटीएस को पूरे मामले की जानकारी हमले के पूर्व हो गई नहीं तो देवघर स्थित हिमानी प्रिया के घर और उनके परिवार वाले किसी भी समय हमले के शिकार हो सकते थे. एटीएस एसपी ऋषभ जाने बताया कि अमन गिरोह के एक्टिविटी को लेकर उसके कुछ गुर्गों के फोन सर्विलांस पर रखे गए थे. इसी दौरान यह जानकारी मिली कि अमन के द्वारा गिरिडीह जेल की अधीक्षक हिमानी प्रिया के पूरे परिवार को निशाना बनाने का आदेश दिया गया.

गुमला, रांची, रामगढ़ में हुई रेड

गिरिडीह जेल की अधीक्षक के परिवार पर हमले की सूचना मिलने के बाद जिला अपराधियों के द्वारा परिवार पर हमला किया जाना था. उनकी तलाश शुरू की गई.
सटीक सूचना के आधार पर गुमला से अमन के सबसे खास शूटर शिव शंकर उर्फ शिव को गिरफ्तार किया गया. रांची के पंडरा से रोशन कुमार सिंह और रामगढ़ के पतरातू से अजय ठाकुर और अविनाश को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चारों अपराधी अमन के सारे पर किसी भी आपराधिक वारदात को अंजाम देने का माद्दा रखते हैं.

जांच जारी

झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ जाने बताया कि अमन गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है इस साजिश में शामिल कई अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है. गिरिडीह जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया के परिवार पर हमला करने के लिए हथियार भी इकट्ठा किए गए थे उन हथियारों की खोज भी एटीएस के द्वारा जारी है.

ये भी पढ़ें:

गिरिडीह सेंट्रल जेल अधीक्षक हिमानी को खतरा, जान से मारने की मिल रही है धमकी, सुरक्षा को लेकर लिखा पत्र - Jail Superintendent Himani

महान व्यक्तित्व की पुस्तकें पढ़ रहा है गैंगस्टर अमन, केंद्रीय कारा के सेल में है बंद, 24 घंटे सीसीटीवी से हो रही है निगरानी - Gangster Aman

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.