ETV Bharat / state

शिकार की तलाश में नहर से निकलकर गांव में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, ऐसे आया पकड़ में - फिरोजाबाद मगरमच्छ गांव

फिरोजाबाद में एक 6 फीट लंबा मगरमच्छ गांव में घुस गया. अफरातफरी के बीच गांववालों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 9:13 PM IST

फिरोजाबाद : जिले में 6 फीट लंबा एक मगरमच्छ नहर से निकलकर गांव में घुस गया. गांववालों की जब इस पर नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि मगरमच्छ किसी को शिकार बनाता, इससे पहले ही उसकी मौजूदगी का पता चल गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग के साथ-साथ वाइल्डलाइफ की टीम भी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद इस विशालकाय मगरमच्छ को पकड़ा जा सका.

यह घटना जसराना इलाके की है. जसराना के वन विभाग के क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली कि गांव पालिया दोयम में एक मगरमच्छ, जो कि लगभग 6 फीट लंबा है, समीप में ही बहने वाली एक नहर से निकलकर धीरे-धीरे गांव में घुस आया है. ग्रामीणों ने जब इस विशालकाय मगरमच्छ को देखा तो गांव में अफरातफरी मच गई. हालांकि यह विशालकाय मगरमच्छ किसी को अपना शिकार तो नहीं बना पाया. काफी देर तक वहां दहशत का माहौल बना रहा. ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी जानकारी दी.

मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने आगरा से वाइल्ड लाइफ की टीम को मौके पर बुलाया. काफी देर तक रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद वाइल्डलाइफ की टीम ने इस मगरमच्छ को पकड़ा और फिर से सुनसान इलाके में एक नदी में छोड़ दिया. वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण और डायरेक्टर कंजर्वेशन प्रोजेक्ट्स बेजूराज एमबी ने बताया कि जहां-जहां से इस तरह की सूचना मिलती है, वहां पर वाइल्डलाइफ की टीम तत्काल पहुंचती है, ताकि जलीय जंतु को कोई हानि न पहुंचे. इसी तरह की जानकारी पलिया दोयम गांव में एक मगरमच्छ के आने की सूचना मिलने के बाद वाइल्डलाइफ की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर उसे उसके प्राकृतिक आवास में पहुंचा दिया है.

फिरोजाबाद : जिले में 6 फीट लंबा एक मगरमच्छ नहर से निकलकर गांव में घुस गया. गांववालों की जब इस पर नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि मगरमच्छ किसी को शिकार बनाता, इससे पहले ही उसकी मौजूदगी का पता चल गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग के साथ-साथ वाइल्डलाइफ की टीम भी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद इस विशालकाय मगरमच्छ को पकड़ा जा सका.

यह घटना जसराना इलाके की है. जसराना के वन विभाग के क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली कि गांव पालिया दोयम में एक मगरमच्छ, जो कि लगभग 6 फीट लंबा है, समीप में ही बहने वाली एक नहर से निकलकर धीरे-धीरे गांव में घुस आया है. ग्रामीणों ने जब इस विशालकाय मगरमच्छ को देखा तो गांव में अफरातफरी मच गई. हालांकि यह विशालकाय मगरमच्छ किसी को अपना शिकार तो नहीं बना पाया. काफी देर तक वहां दहशत का माहौल बना रहा. ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी जानकारी दी.

मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने आगरा से वाइल्ड लाइफ की टीम को मौके पर बुलाया. काफी देर तक रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद वाइल्डलाइफ की टीम ने इस मगरमच्छ को पकड़ा और फिर से सुनसान इलाके में एक नदी में छोड़ दिया. वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण और डायरेक्टर कंजर्वेशन प्रोजेक्ट्स बेजूराज एमबी ने बताया कि जहां-जहां से इस तरह की सूचना मिलती है, वहां पर वाइल्डलाइफ की टीम तत्काल पहुंचती है, ताकि जलीय जंतु को कोई हानि न पहुंचे. इसी तरह की जानकारी पलिया दोयम गांव में एक मगरमच्छ के आने की सूचना मिलने के बाद वाइल्डलाइफ की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर उसे उसके प्राकृतिक आवास में पहुंचा दिया है.

यह भी पढ़ें : Watch : कानपुर में क्रिकेट खेल रहे हिम्मती लड़कों ने गंगा से पकड़ा मगरमच्छ, अगरबत्ती दिखा की पूजा और खूब खींची सेल्फी

यह भी पढ़ें : VIDEO: गंगा नहाने जा रहे थे लोग, अचानक जबड़ा खोलकर बाहर निकला मगरमच्छ, अटकी सांसों संग वीडियो बनाने में जुट गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.